Tiger In Chhattisgarh: वाड्रफनगर रेंज में बाघ ने गाय और जंगली सुअर का शिकार किया, NH के किनारे दिखा, लोगों में दहशत....

Update: 2023-03-01 16:11 GMT

Full View

बलरामपुर. छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्से बलरामपुर में एक बाघ की मौजूदगी से ग्रामीण दहशत में हैं. बाघ ने वाड्रफनगर रेंज के पेंडारी गांव में एक गाय का शिकार किया. वहीं, कैलाशपुर के जंगल में एक जंगली सुअर को मार गिराया. यहां तक कि अंबिकापुर बनारस नेशनल हाईवे के आसपास भी बाघ को देखा गया है, जिसके बाद लोग डरे हुए हैं. वन विभाग की टीम ने नर बाघ की मौजूदगी की पुष्टि की है. साथ ही, लोगों को जंगल की ओर जाने से बचने की सलाह दी गई है. वन विभाग द्वारा बाघ के मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है. देखिए वीडियो...

Full View

लंबे समय से छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्से में बाघ दिखने की बातें आती रही हैं. कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर दिखे, लेकिन अधिकृत तौर पर पुष्टि नहीं हो सकी. पिछले कुछ दिनों से बलरामपुर में पालतू पशुओं की हत्या और बाघ की दहाड़ सुनने के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी. पगमार्क्स के आधार पर वन विभाग ने भी बाघ की मौजूदगी की पुष्टि कर दी है. इसके बाद से डीएफओ और डिप्टी डीएफओ लगातार बाघ के मूवमेंट पर नजर रख रहे हैं. वाइल्ड लाइफ की टीम को भी बुलाया गया है. डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया ने भी नर बाघ की मौजूदगी की पुष्टि की है और ग्रामीणों व बाघ की सुरक्षा के इंतजार करने का सुझाव दिया है, जिससे दोनों में से किसी भी पक्ष को नुकसान न हो. साथ ही, बाघ ने जिन ग्रामीणों के मवेशियों का शिकार किया है, उन्हें समय पर मुआवजा देने कहा है, जिससे नाराजगी में ग्रामीण बाघ को कोई नुकसान न पहुंचाएं.

Tags:    

Similar News