वीडियो पलंग पर कोबरा: पलंग से निकला कोबरा...देखकर रौंगटे खड़े हो जाएंगे...देखें कहां -कहां मिल रहे जहरीले सांप

Update: 2022-07-29 10:30 GMT

रायपुर। क्या होगा जब आप सो रहे हों और अचानक आपके पलंग से जहरीला कोबरा निकल आए...सुनकर ही रौंगटे खड़े हो गए न...। दरअसल, ऐसा वाकया हाल ही में राजधानी में सेजबहार में हुआ। पलंग के रॉड के भीतर कोबरा निकला। घरवालों ने जब देखा तो उनके पसीने छूट गए। यह तो एक किस्सा है। कभी टॉयलेट में तो कभी घर की छत पर जहरीले सांप मिल रहे हैं।

नोवा नेचर क्लब के सचिव मोइज अहमद के मुताबिक बारिश के सीजन में सबसे ज्यादा सांप मिलते हैं। बारिश के बाद बिलों में पानी भर जाता है। इसलिए सूखे की तलाश में घरों की ओर रुख करते हैं। चूहे, मेढक या अन्य जीव जंतुओं की एक्टिविटी भी बढ़ जाती है। राजधानी सहित अन्य शहरों में भी यह देखने में आया है कि शहर के पुराने हिस्से के बजाय आउटर की नई कालोनियों में सांप ज्यादा दिखते हैं, क्योंकि ज्यादातर कॉलोनी खेतों पर प्लॉटिंग कर बनाई गई है। देखिए वीडियो...

मोइज के मुताबिक कभी भी सांप दिखें तो हड़बड़ाने या मारने की कोशिश करने के बजाय उन्हें कॉल कर सकते हैं। नोवा नेचर क्लब के वालंटियर सुरक्षित रेस्क्यू कर ले जाएंगे। सांप दिखने पर उनके मोबाइल नम्बर 9303345640 पर सूचना दे सकते हैं।

Tags:    

Similar News