CG कॉन्स्टेबल को महिला ने बीच सड़क में मारा थप्पड़... इधर ठेकेदार संघ के अध्यक्ष की दबंगई का VIDEO आया सामने

Update: 2022-09-03 13:05 GMT

बिलासपुर। बिलासपुर में गुंडई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। एक वीडियो में ट्रैफिक आरक्षक को महिला के दवारा थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है। इसके अलावा बिजली विभाग ठेकेदार संघ के अध्यक्ष के दबंगई का भी वीडियो सामने आया है।

पहला मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। जहां 2 सितंबर की रात्रि आरक्षक मोरज सिंह व आरक्षक प्रकाश साहू की मोपका चौक में नाईट गश्त लगी हुई थी। इसी दौरान नो एंट्री में एक वाहन घुस गया। जिसे मना करने पर कार सवार महिला डयूटी में तैनात आरक्षक से भीड़ गई और फिर महिला ने आरक्षक मोरज सिंह को थप्पड़ जड़ दिया। अब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। घटना के संज्ञान में आने पर एसएसपी पारुल माथुर ने घटना को गंभीरता से लिया और सीएसपी सरकंडा स्नेहिल साहू को घटना की जांच करने हेतु निर्देशित किया है।

Full View

दूसरा मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में घटित हुआ है। जहां बिजली विभाग ठेकेदार संघ के अध्यक्ष मनीष राठौर व उनके साथी एक अन्य ठेकेदार पर दबाव बना कर गाली गलौच कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के तिफरा में स्थित बिजली विभाग के दफ़्तर में 1 सितंबर को विद्युत कार्य के दो कामों के लिए टेंडर डाला जाना था। जिसके लिए सरकंडा बंगालीपारा में रहने वाले एएसके फर्म के संचालक अभिनव शर्मा ने फार्म भरा था। मिली जानकारी के अनुसार रिंग के अन्य ठेकेदारों ने उस पर टेंडर फार्म उठा लेने का दबाव बनाया। जिसे अभिनव शर्मा ने इंकार करते हुए कहा कि मैने नियमतः टेंडर भरा है आप लोग भी भर कर कंपीटिशन करिये। फिर जिसका बिलो टेंडर होगा उसे काम मिल जाएगा। जिससे नाराज बिजली विभाग ठेकेदार संघ के अध्यक्ष मनीष राठौर, राकेश मिश्रा,रमेश साहू ,विजय अंचतानी ने उनके साथ अश्लील गाली गलौच शुरू कर दी। जिसका वीडियो भी वाइरल हुआ है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ठेकेदार अभिनव शर्मा के साथ ठेकेदार के साथ संघ के अध्यक्ष मनीष राठौर गाली गलौच कर रहे हैं। और अभिनव शर्मा उनके सामने हाथ जोड़ रहा है फिर भी मनीष राठौर उसे गालियां दे रहे हैं। और फोन पर दो सौ लड़के बुलवा उठवा लेने की धमकी दे रहे हैं।

रिंग के ठेकेदारों के दबाव के बावजूद भी अभिनव शर्मा ने टेंडर नही उठाया। और टेंडर ओपन होने पर बिलो रेट डालने के कारण उसे दोनो टेंडर मिल गए। जिससे नाराज रिंग के ठेकेदार मनीष राठौर, राकेश मिश्रा, रमेश साहू व विजय अंचतानी व उनके अन्य साथियों ने अभिनव शर्मा पर हमला कर दिया। जिसके बाद दोनों पक्षों में जम कर मारपीट हो गई। मारपीट के बाद दोनों पक्षों ने सिरगिट्टी थाना पहुँच कर एक दूसरे पक्षों पर एफआईआर दर्ज करवाई है। वही दूसरे पक्ष के ठेकेदार राकेश मिश्रा की एफआईआर के अनुसार ठेका नही मिलने से नाराज अभिनव शर्मा ने उसके साथ मारपीट की है। जबकि विभागीय लोगो का कहना है कि दो टेंडर फार्म खोले गए और दोनो टेंडर एएसके फर्म के अभिनव शर्मा को मिले हैं।

Tags:    

Similar News