BJP नेता ने महिला को दी गालियां, मारा धक्का... वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दर्ज की FIR
नोएडा I भारतीय जनता पार्टी के एक नेता का महिला को गालियाँ देते हुए वीडियो सोशल मीडिया में जामकर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने की जानकारी मिलने के बाद इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, वीडियो में दिख रहा शख्स बीजेपी के किसान मोर्चा का नेता श्रीकांत त्यागी है. आरोप है कि श्रीकांत त्यागी ने सोसाइटी के पार्क में अवैध कब्जा कर रखा है, जिसको लेकर सोसाइटी के निवासी आए दिन शिकायत करते रहते है. श्रीकांत को 15 दिन के अंदर अवैध कब्जा हटाने का नोटिस भी मिल चुका है. लेकिन श्रीकांत सोसाइटी के निवासियों पर खुद को बड़ा नेता बताकर सत्ता का रौब झाड़ते हुए अवैध कब्जे को हटाने से मना कर देता है. देखिए वीडियो...
"Chavvani chap lugai" !!!
— ashok bagriya (@ashokbagriya10) August 5, 2022
Watch BJP MLA Shrikant Tyagi ji threatening a resident of Grand Omaxe sector 93B Noida
@BJP4India @JPNadda @narendramodi pic.twitter.com/jESY5RenJp
एक महिला इसे अवैध कब्जे को लेकर श्रीकांत से बातचीत करने की कोशिश की तो इस दौरान बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी अपना आपा खो बैठा और महिला के साथ गाली गलौज करने लगे. महिला ने जब विरोध किया तो श्रीकांत ने महिला को तेजी से धक्का दिया और मार मारपीट की भी कोशिश की, पूरी घटना आसपास के लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर ली. जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Hear the victim's version of events as it unfolded pic.twitter.com/5dQPaUZjZY
— ashok bagriya (@ashokbagriya10) August 5, 2022
वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस शख्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.