Bengaluru Shopkeeper Thrashed: अज़ान के वक्त हनुमान चालीसा बजाने पर भड़के मुस्लिम युवक, भजन बंद नहीं किया तो कर दी पिटाई...
Bengaluru Shopkeeper Thrashed: मुस्लिम युवकों ने हनुमान चालीसा चलाने पर दुकानदार की बेरहमी से पिटाई कर दी। नीचें जानिए पूरा मामला और देखि वीडियो...
Bengaluru Shopkeeper Thrashed: कर्नाटक। कर्नाटक के बेंगलुरु से एक दुकानदार से मारपीट का मामला सामने आया है. यहां रविवार शाम कुछ मुस्लिम युवकों ने हनुमान चालीसा चलाने पर दुकानदार की बेरहमी से पिटाई कर दी। यह मामला हलसूर गेट पुलिस क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक़, यह घटना नगराथपेट में सिद्दन्ना लेआउट के पास की है। रविवार शाम करीब 6:15 बजे दुकानदार मुकेश अपने दुकान में हनुमान चालीसा बजा रहा था। तभी 3-5 मुस्लिम युवक दुकान पर आए। दुकानदार को कहने लगे अभी हमारा अजान का समय हो गया है। वो भजन चलाने से रोकने लगे। और धमकाते हुए कहा कि अगर बजाओगे तो हम तुम्हें पीटेंगे। जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। गुस्साए आरोपियों ने दुकानदार की बेरहमी से पिटाई कर दी और चाकू से हमला कर दिया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। देखिए वीडियो...
#WATCH कर्नाटक: बेंगलुरु में सिद्दन्ना लेआउट के पास कल शाम 'अज़ान' के समय लोगों के एक समूह और एक दुकानदार के बीच उस समय बहस हो गई जब एक दुकानदार ने ज़ोर से गाना बजा दिया। कुछ मुस्लिम युवकों ने उनसे सवाल किया और बहस शुरू हो गई, जिसके बाद उन्होंने दुकानदार को पीट दिया। हलासुरू गेट… pic.twitter.com/VszsUZ6JDV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2024
इस घटना की जानकारी हलासुरू गेट पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले में 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए 3 लोगों को हिरासत में लिया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है।