CG में बौराई महानदी VIDEO: शिवरीनारायण का शबरी सेतु डूबा, शिवरीनारायण-बिलासपुर सारंगढ़-कसडोल-बलौदाबाजार मार्ग बंद
रायपुर। पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश की वजह से महानदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। जांजगीर जिले के शिवरीनारायण में महानदी पर बना शबरी सेतु डूब गया है। पुल के ऊपर करीब साढ़े तीन फीट से ज्यादा पानी बह रहा है। जिसकी वजह से शिवरीनारायण-बिलासपुर और सारंगढ़-कसडोल-बलौदाबाजार मार्ग बंद हो गया है। पिछले 15 घंटे से आवागमन पूरी तरह बंद है। वहीं आवागमन बन्द होने से दोनों ओर कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई है। देखिए वीडियो...
CG में बौराई महानदी: शिवरीनारायण का शबरी सेतु डूबा, शिवरीनारायण-बिलासपुर सारंगढ़-कसडोल-बलौदाबाजार मार्ग बंद pic.twitter.com/GssrJuQ4hJ
— NPG.News (@newpowergame) August 14, 2022
महानदी में बाढ़ के हालात को देखते हुए प्रशासन की टीम अलर्ट हो गई है। नदी के किनारे पुलिस और गोताखोर तैनात किए गए हैं। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा खुद बाढ़ के हालात पर नजर बनाए हुए हैं। आज उन्होंने बाढ़ और राहत को लेकर अधिकारियों की बैठक भी बुलाई है। जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया है। किसी तरह की जरुरत पड़ने पर 07817-222032 से संपर्क किया जा सकता है। तटीय इलाकों में प्रशासन की ओर से मुनादी कराई गई है। गिधौरी, घटमड़वा से लेकर आसपास के करीब दर्जनभर गांवों में महानदी से बाढ़ का पानी घुस गया है। इसी तरह शिवरीनारायण के भी कई निचले इलाकों में महानदी का पानी पहुंच गया है। नदी किनारे के करीब तीन दर्जन घरों में पानी घुस गया है।