सहायक शिक्षक करेंगे चौक चौराहो में सफाई: 7 वे दिन भी हजारों की संख्या में जुटे सहायक शिक्षक, " मांग तो पूरी करनी होगी" का नारा किया बुलंद...
रायपुर 17 दिसम्बर 2021। सहायक शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले आज 7 वे दिन भी सहायक शिक्षक धरने पर बैठे। बूढ़ा तालाब स्थित धरना स्थल में वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर हजारों शिक्षको ने अपनी आवाज बुलंद की। आज के सहायक शिक्षको के आंदोलन को समर्थन देते हुए प्रदेश भर के लेक्चरर,यूटीडी व व्याख्याताओं ने भी शाला बहिष्कार किया है। ज्ञातव्य हैं कि वेतन विसंगति दूर करने को लेकर सहायक शिक्षको ने 11 व 12 दिसम्बर को ब्लाक मुख्यालयो में धरना दिया था उसके बाद 13 दिसम्बर को विधानसभा घेराव,15 को जेल भरो आंदोलन,16 को भूख हड़ताल किया गया था। आज सहायक शिक्षको ने सफाई सत्याग्रह अभियान चलाने का फैसला लिया है।
आज के आंदोलन के लिये प्रदेश भर से हजारों शिक्षक रायपुर के बूढ़ा तालाब स्थित धरना स्थल पहुँचे हैं। महिला शिक्षिकाओ की संख्या भी काफी तादात में हैं। इसके अलावा यूटीडी व लेक्चरर भी आज सहायक शिक्षको के आंदोलन को समर्थन दे रहे हैं।
धरना स्थल में पहुँचे शिक्षको के द्वारा "मांग तो पूरी करनी होगी" का नारा बुलंद किया जा रहा हैं। आंदोलनकारी शिक्षक सफाई सत्याग्रह आंदोलन के तहत ढ़ाई बजे से रायपुर के चौक चौराहो में सफाई का अभियान चलाएंगे।