Ahmedabad Building Fire Video: अपार्टमेंट में लगी आग, जान बचाने के लिए महिला सहित बालकनी से कूदते दिखे 20 लोग...

Ahmedabad Building Fire Video: अपार्टमेंट में लगी आग, जान बचाने के लिए महिला सहित बालकनी से कूदते दिखे 20 लोग...

Update: 2025-04-12 07:52 GMT
Ahmedabad Building Fire Video: अपार्टमेंट में लगी आग, जान बचाने के लिए महिला सहित बालकनी से कूदते दिखे 20 लोग...
  • whatsapp icon

Ahmedabad Building Fire Video: अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में शुक्रवार को एक बहुमंजिला अपॉर्टमेंट में भीषण आग लग गई थी। आग लगने की सूचना पर बिल्डिंग में अफरा-तफरी फैल गई। लोग बालकनी से कूदकर दूसरी मंजिल पर जाने लगे। इसी घटना के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला और एक बच्चे को लटकाए हुए देखा जा सकता है। यहां वीडियो इतना खौफनाक है कि आपका भी रोंगटे खड़े हो जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, आगजनी की यह घटना गुजरात के अहमदाबाद में शुक्रवार 11 अप्रैल 3.30 बजे खोखर सर्किल स्थित परिस्कर 1 अपार्टमेंट की छठवीं मंजिल पर लगी। इस दौरान आग के धुएं में फंसी तीन महिलाओं ने बेहद सूझबूझ से काम लिया और बच्चों को सीढ़ियों से ले जाने की बजाए बालकनी से लटकाकर दूसरी मंजिल पर भेजा। सूचना पर पहुंची दमकल ने आग को बुझाया। गनीमत यह रही कि दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कुछ घंटे की मशक्त के बाद आग पर काबू पा लिया। आग लगने की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। इस पूरी घटना में एक बच्ची नीचे गिरने से बाल-बाल बची। यहां देखिए वीडियो...

बता दें कि, शुरुआती जांच में सामने आया है फ्लैट में शॉर्ट सर्किट के बाद लगी। आग ने कुछ इस तरह विकराल स्वरूप धारण कर लिया की पूरी इमारत आग की चपेट में आई। लोग बचने के लिए पैसेज से लटकते तक नजर आए। हालांकि फायर विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया, हादसे में 20 लोगों को रेस्क्यू किया गया था। बिल्डिंग में आग लगने की यह घटना तीन बजे के करीब हुई। बहुमंजिला बिल्डिंग में आग लगने की सूचना पर अपार्टमेंटों में मौजूद लोग घबरा गए। आग के धुंए ने परेशानी को और बढ़ा दिया। कई फैमिली को भागकर बालकनी की तरफ आना पड़ा। धुएं से बचने और दम घुटने के डर से युवकों ने बालकनी से लटकर जान बचाई। कुछ लोगों ने मदद की गुहार लगानी पड़ी। अफरा-तफरी के माहौल में लोगों के बीच डर देखा गया। आग जब लगी तो ज्यादातर फ्लैट्स में महिला और बच्चे मौजूद थे। धुएं की चपेट में आए लोगों को उपचार देकर बाद में घरों को भेजा गया।

Tags:    

Similar News