हनुमानजी के भेष में डांस करते-करते अचानक गिरा युवक, हुई मौत...देखें लाइव मौत का वीडियो

Update: 2022-09-04 13:07 GMT
हनुमानजी के भेष में डांस करते-करते अचानक गिरा युवक, हुई मौत...देखें लाइव मौत का वीडियो
  • whatsapp icon

डेस्क I कब ख़ुशी का माहौल दुःख में बदल जाए ये किसी को नहीं पता... ठीक ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक भगवान हनुमानजी के भेष में डांस कर रहा था तभी अचानक जमीन पर गिर पड़ा है और फिर कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई.

दरअसल, यह घटना उत्तर प्रदेश के मैनपुरी सदर कोतवाली के मोहल्ला बंशीगोहरा का है वायरल हो रहा वीडियो में, युवक को भगवान हनुमान के रूप में तैयार एक गणपति पंडाल में नृत्य करते देखा जा सकता है. वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि अचानक वह युवक जमीन पर गिर जाता है. बाद में, उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने कहा कि दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गई. युवक का नाम रवि शर्मा बताया गया है. युवक हनुमान का रोल करते हुए नाच रहा था. नाचते हुए वह कुछ देर तक जमीन पर पड़ा रहा तो लोगों ने समझा वह अभिनय कर रहा है. जब वह नहीं उठा तो हड़कम्प मच गया. देखिए वीडियो...


Tags:    

Similar News