5वीं मंजिल से गिरी 2 साल की बच्ची, फिर हुआ ऐसा... देखें दिल दहला देने वाला वीडियो...
डेस्क I सोशल मीडिया पर बहुत सारे हैरान कर देने वाले वीडियो देखे होंगे, लेकिन आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं। उसे देखकर आपकी आंखें खुली रह जाएंगी। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स फोन पर बात कर रहा है, तभी उनकी नजर बिल्डिंग की तरह जाती है। बिल्डिंग की तरफ देखकर दोनों तुरंत ही चौकन्ने हो जाते हैं। बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल की खिड़की पर उन्हें कोई बच्ची लटकी नजर आई।
दरअसल, यह घटना मंगलवार को झेजियांग प्रांत के तोंगजियांग में हुई. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने ट्विटर पर इस घटना का फुटेज शेयर किया है. लोग शख्स को 2 साल की मासूम की जान बचाने के लिए हीरो कह रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स फोन पर बात कर रहा है. अचानक वह बिल्डिंग की तरफ भागने लगता है. वह अपना फोन जमीन पर फेंक देता है. फुटपाथ से टकराने से पहले ऊपर से गिरती हुई बच्ची को पकड़ने के लिए अपने हाथों को उठाता है. बच्ची सीधे उसकी गोद में आकर गिरती है. उसके साथ एक महिला भी बच्ची को पकड़ने में मदद करती दिख रही है. देखिए वीडियो...
Heroes among us. pic.twitter.com/PumEDocVvC
— Lijian Zhao 赵立坚 (@zlj517) July 22, 2022
जानकारी के मुताबिक, बच्ची को बचाने वाले शख्स की पहचान 31 वर्षीय शेन डोंग के रूप में हुई है. शेन ने बताया कि वह फोन पर बात कर रहे थे, तभी उन्होंने एक जोरदार धमाका सुना. उन्होंने पीछे मुड़कर देखा तो एक छोटी बच्ची स्टील की छत पर गिरती दिखी. इसके बाद वह पहली मंजिल के किनारे पर आकर गिरी. वह नीचे सड़क पर गिरती, उससे पहले ही उन्होंने बच्ची को हवा में ही पकड़ लिया. बच्ची को बचाते हुए शेन का मोबाइल भी टूट गया.