VIDEO: निकला शोहदों का जूलूस : जिस इलाक़े में दिखाते थे गुंडई..वही टकले हालत में पुलिस ने घुमाया.. कल छूरेबाजी की थी शोहदों ने

Update: 2021-09-19 02:44 GMT
VIDEO: निकला शोहदों का जूलूस : जिस इलाक़े में दिखाते थे गुंडई..वही टकले हालत में पुलिस ने घुमाया.. कल छूरेबाजी की थी शोहदों ने
  • whatsapp icon

रायपुर,19 सितंबर 2021। आए दिन इलाक़े में मुसीबत का सबब बनने वाले शोहदों का जूलूस पुलिस ने निकाला है। कभी कट्टा तमंचा को कभी छूरा लहराने वाले इन शोहदों का जूलूस पुलिस ने निकाला, और उन्हें उन इलाक़ों में घुमाया जहां ये अपनी हरकतों से नागरिकों को हलाकान करते थे। जिन शोहदों का जूलूस निकाला गया उनके बाल मूँडें हुए थे।

Full View

जिनका जुलूस निकला उन्होंने कल देर शाम जूटमिल के पास लूडो खेल रहे वीरेंद्र रात्रे नामक युवक को छूरों से गोद दिया था, हालाँकि इसके पहले कट्टे से फ़ायर की कोशिश हुई लेकिन गोली चली ही नही। वारदात के घंटे भर के भीतर मामले से जुड़े दो आरोपी सपड़ में आ गए हालाँकि एक अब भी फ़रार है।
कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने बताया
” अपराध के प्रति अपराधी के प्रति कोई नरमी नहीं बरती जाएगी, गुंडा बदमाश बनने का शौक़ हो तो यहाँ नहीं रह पाएगें.. हमने जूलूस निकाला है ताकि लोगों का पुलिस के प्रति भरोसा बढ़े..”

Similar News