कोर्ट में गोलीबारी का Video… ‘ठांय-ठांय’ की आवाज सुनकर भागते दिखे वकील और बच्चे!… कोर्ट रूम 207 के अंदर पहले से वकील बनकर बैठे थे आरोपी, जैसे ही गैंगस्टर आया शुरू हो गई अंधाधुंध फायर‍िंग

Update: 2021-09-24 04:59 GMT

नई दिल्‍ली 24 सितम्बर 2021. राजधानी दिल्‍ली के रोहिणी कोर्ट में गोगी गैंग के सरगना जितेंद्र गोगी की पेशी के दौरान कोर्ट रूम संख्‍या 207 में पहले से वकील की ड्रेस में बैठे दो बदमाशों ने हमला कर दिया. इस दौरान जितेंद्र गोगी की मौके पर ही मौत हो गयी, तो पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों को ढेर कर दिया. अब कोर्ट में हुई फायरिंग का वीडियो भी सामने आ गया है. इसमें गोलियों की आवाज साफ सुनाई दे रही है. आसपास के लोग दहशत में इधर-उधर भाग रहे हैं. इस गैंगवॉर में अबतक तीन लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. जिसमें दो हमलावर और गैंगस्टर जितेंद्र गोगी शामिल है.

रोहणी कोर्ट में मारे गये बदमाश कुख्यात अपराधी जितेंद्र गोगी पर तिहाड़ जेल से रंगदारी मांगने का आरोप लगा था. जितेंद्र गोगी की गिनती दिल्ली के टॉप मोस्ट गैंग्स्टरों में की जाती थी. दिल्ली पुलिस ने उसपर 4 लाख रुपए का इनाम रखा था. हरियाणा में भी वह ईनामी बदमाश था. दिल्ली के नरेला इलाके में एक स्थानीय नेता वीरेंद्र मान की हत्या में गोगी और उसके गुर्गों का हाथ था. जितेंद्र गोगी और उसके गैंग ने दिनदहाड़े वीरेंद्र मान को 26 गोलियां मारी थी. हरियाणा की मशहूर सिंगर हर्षिता दाहिया की हत्या का आरोप भी इस पर लगा था. 22 साल की इस उभरती कलाकार को साल 2017 में पानीपत में गोलियों से भून दिया गया था.

पेशी के लिए आए गोगी गैंग के जितेंद्र गोगी पर टिल्लू ताजपुरिया गैंग के लोगों ने गोलियां चलाईं. गैंगवॉर में जितेंद्र गोगी मारा गया वहीं दो हमलावरों को भी पुलिस ने ढेर कर दिया. दोनों हमलावर वकील के कपड़े पहनकर आए थे. टिल्लू और गोगी गैंग की यह दुश्मनी पुरानी है. लेकिन कभी टिल्लू और गोगी दोस्त हुआ करते थे. फिर दुश्मनी ऐसी हुई कि अब इस गैंगवॉर में 25 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. टिल्लू ताजपुरिया गांव का रहने वाला है. वहीं जितेंद्र गोगी अलीपुर गांव का था. दोस्ती में खटास आने के बाद दोनों ने अलग-अलग गैंग बना ली.

2018 में दिल्ली के बुराड़ी में टिल्लू गैंग से एक गैंगवार हुआ था, जिसमें 3 लोगों की हत्या हुई और 5 लोग घायल हुए थे. इस वारदात में भी गोगी गैंग का नाम सामने आया था. इतना ही नहीं इसी साल पिछले महीने खुलासा हुआ था कि दिल्ली में इस गैंगवॉर की वजह से कई मर्डर हुए. 10 अगस्त को गिरफ्तार किए गए सूरज और अक्षय ने बताया था कि उन्होंने 31 जुलाई को नितेश नाम के शख्स की जान ली थी. दरअसल, नितेश का भाई गोगी गैंग से जुड़ा था. वहीं पकड़े गए दोनों लोग टिल्लू ताजपुरिया के गैंग से थे.

इससे पहले 20 फरवरी 2020 को गोगी गैंग के सदस्यों और नितेश के भाई ने मिलकर टिल्लू गैंग के पवन नाम के शख्स को मारा था. इसका बदला लेने के लिए ही नितेश की हत्या की गई थी.

कौन था जितेंद्र गोगी?

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के मुताबिक जितेंद्र गोगी ने अपराध के जरिए अकूत संपत्ति कमाई थी. स्पेशल सेल के मुताबिक जितेंद्र गोगी के नेटवर्क में 50 से ज्यादा लोग हैं. जितेंद्र गोगी को साल 2020 में गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया था. गोगी के साथ कुलदीप फज्जा को भी पकड़ा गया था. कुलदीप फज्जा बाद में 25 मार्च को कस्टडी से फरार हो गया था. फज्जा जीटीबी अस्पताल से फरार हुआ था जिसके बाद उसका एनकाउंटर हुआ. 2020 में गोगी की गिरफ्तारी के दौरान भारी मात्रा में कारतूस और असलहे बरामद किए गए थे. अकेले गोगी पर दिल्ली से चार लाख और हरियाणा में दो लाख का इनाम घोषित था. इससे पहले यह कई बार कस्टडी से फरार भी हुआ.बहुचर्चित हरियाणवी सिंगर-डांसर हर्षिता मर्डर केस में भी जितेंद्र उर्फ गोगी का नाम आया था.

Similar News