VIDEO – कोरोना ब्रेकिंग : रायपुर में फिर टूटा कोरोना का कहर, सबसे ज्यादा मरीज और मौतें भी यही…. एक्टिव केस फिर 20 हजार से पार पहुंचा…. देखिये एक्सपर्ट क्या कह रहे हैं छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर….क्यों बचना है जरूरी

Update: 2020-11-21 11:03 GMT

रायपुर 21 नवंबर 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत और मरीज दोनों की रफ्तार बेहद तेज है। प्रदेश में आज 2284 नये पॉजेटिव मरीज मिले हैं, वहीं अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ 221688 हो गयी है। वहीं आज 1277 मरीजों ने कोरोना के खिलाफ जंग जीती है, जबकि 16 संक्रमितों की मौत हुई है। प्रदेश में कुल एक्टिव केस देखें तो संख्या 20659 है।

Full View

रायपुर में कुछ दिन के ब्रेक के बाद एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। आज प्रदेश में सबसे ज्यादा 273 नये मरीज रायपुर से ही मिले हैं। वहीं रायगढ़ में 224, कोरबा में 238, जांजगीर में 229 नये मरीज मिले हैं। अन्य जिलों की बात करें तो दुर्ग में 128, राजनांदगांव में 171, बालोद में 141, बेमेतरा में 59, कबीरधाम में 43, धमतरी में 46, बलौदाबाजार में 124, महासमुंद में 67, गरियाबंद में 49, बिलासपुर में 116, मुंगेली में 31, जीपीएम में 19, सरगुजा में 49, सूरजपुर में 18, बलरामपुर में 25, जशपुर में 41, बस्तर में 23, कोंडगांव में 20, दंतेवाड़ा में 47, सुकमा में 6, कांकेर में 22, नारायणपुर में 3, बीजापुर में 11 मरीज मिले हैं।

रायपुर में आज सबसे ज्यादा मरीज के साथ-साथ सबसे ज्यादा मौते भी हुई है। रायपुर में 24 घंटे में 3 लोगों की मौत हुई है, वहीं राजनांदगांव में 2, रायगढ़ में 2, बिलासपुर, अंबिकापुर, कोरबा, बालोद, दुर्ग, बेमेतरा, बलौदाबाजार और महासमुंद में 1-1 मरीज की मौत हुई है।

Tags:    

Similar News