VIDEO : राहुल गांधी के छ्त्तीसगढ़ दौरे को लेकर CM भूपेश कही ये बात…..महंगाई और आरक्षण ऐप को लेकर कही ये बात …..देखिये पूरा बयान
रायपुर 1 सितंबर 2021। राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे का कार्यक्रम अभी फाइनल नहीं हुआ है। दो दिवसीय अमरकंटक दौरे पर रवाना हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज हैलीपेड पर पत्रकारों के सवालों के जवाब दिये। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस दौरान बीजेपी के चिंतन शिविर पर भी निशाना साधा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे पर कहा कि कार्यक्रम बनाकर भेजा जायेगा। उन्होंने कहा कि …
“मैंने निमंत्रण दिया है, उन्होंने आने की स्वीकृति दी है, अब कार्यक्रम बनेगा, भेजेंगे और भेजने के बाद फिर अनुमति मिलेगी तो दौरा कार्यक्रम बनेगा”
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रसोई गैस की बढ़ी कीमतों को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लोग हेमा जी और स्मृति ईरानी को खोज रहे हैं, जो 5 रूपया भी कीमत बढ़ने पर सड़क पर उतर जाती थी. आज हर सप्ताह पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतें बढ़ रही है। सरकार का सिर्फ ध्यान पूर्वजों की बनायी संपत्ति को बेचने का काम कर रही है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आरक्षण को लेकर आज एक ऐप लांच किया है, जिसमें लोग नवंबर तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।