VIDEO CG: ….जब मंत्री व विधायक बीच बैठक में एक-दूसरे से भिड़े….जमकर हुई तू-तू-मैं-मै….चिल्ला-चोट सुनकर बैठक में अफसर नेता भी आये सकते में….

Update: 2021-08-17 06:14 GMT

कोरबा 17 अगस्त 2021। बीच बैठक में आज मंत्री जयसिंह अग्रवाल और पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर में तगड़ी भिड़ंत हो गयी। मजदूरी भुगतान को लेकर दोनों सीनियर लीडर के चिल्लम-चोट को सुनकर मौजूद अफसर-नेता सब सकते में आ गये। करीब 5 मिनट तक दोनों के बीच तू-तू-मैं-मैं चलती रही। विवाद बढ़ता देख सांसद ज्योत्सना महंत ने दोनों को शांत कराया। पूरा मामला कोरबा की दिशा समिति की बैठक का है,

Full View

जहां जिला पंचायत सभागर में सांसद ज्योत्सना महंत की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वयक एवं निगरानी समिति की बैठक थी। बैठक में राजस्व मंत्री जयसिंग अग्रवाल, रामपुर विधायक ननकीराम कंवर, कटघोरा और तानाखार विधायक सहित जिला पंचायत के जनप्रतिनिधि,कलेक्टर, एस.पी.और जिला पंचायत सीईओ मौजूद थे।

बैठक में मनरेगा की समीक्षा चल रही थी, तभी रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने मनरेगा से वन विभाग में कराए गए कार्यो के लंबित भुगतान का मुद्दा उठाया। DFO प्रियंका पांडेय ननकीराम के सवाल का जवाब देती उससे पहले राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने जवाब देते हुए ये कह दिया कि सेंट्रल से फंड नही आया है, इसलिए भुगतान बकाया है। राजस्व मंत्री के इस जवाब से ननकीराम कंवर तिलमिला गये और भड़कते हुए कहा कि इसमें केंद्र कहा से आ गया, काम 6 से 7 महीने पुराना है….ननकीराम ने DFO प्रियंका पांडेय को कहा कि क्यो मेम साहब मैं क्या गलत बोल रहा हूं!

ननकीराम के इस सवाल पर DFO और जिला पंचायत सीईओ जवाब देते इसी बीच एक बार फिर जयसिंह अग्रवाल ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए ये कह दिया कि फंड मिलते ही भुगतान कर दिया जाएगा। बस फिर क्या था ननकीराम कंवर भड़क गए और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को ये कह दिया कि आप पहले मेरी बात सुनिए…..मैं क्या गलत बोल रहा हूं ? इतने में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी नही रुके और उन्होंने बैठक में सबको बोलने का अधिकार होने की बात कहते हुए ननकीराम कंवर के जवाब पर पलटवार कर दिया। इस दौरान सभागार में पिन ड्राप साइलेंस की स्थिति बनी रही। जनप्रतिनिधि और अफसर भौचक एक दूसरे को निहारते रहे। तभी सांसद ज्योत्सना महंत ने पटाक्षेप कर मामले को शांत कराया और बीच बैठक में मनरेगा का भुगतान जल्द ही कराने का आश्वाशन देकर मामला शांत कराया गया। वही बैठक के बाद भी इस हॉट-टॉक की चर्चा खूब रही।

Tags:    

Similar News