VIDEO : ’मेगा डिस्काउंट सेल’ लगाकर केंद्र सरकार बेच रही है देश की संपत्ति……अजय माकन ने रायपुर में प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्र पर साधा निशाना…मुख्यमंत्री भी रहे मौजूद … पूरी प्रेस कांफ्रेंस देखिये

Update: 2021-09-03 04:39 GMT

रायपुर 3 सितंबर 2021। पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बीजेपी पर जमकर हमला होगा। रायपुर के राजीव भवन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ प्रेस कांफ्रेंस में पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार राष्ट्र की संपत्ति को बेचने का काम कर रही है। पुरखों ने जितनी भी संपत्तियां अर्जित की, वो सभी चुनिंदा पूजीपतियों को बेचे जा रहे हैं।

Full View

माकन आज राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर देश भर में नेशनल मानिटाइजेशन पाइपलाइन योजना को लेकर हो रही प्रेस कांफ्रेंस के लिए पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के दो जुड़वां बच्चे हैं, एक मॉनिटाइजेशन और दूसरा डी मानिटेजेशन। डी मानिटाइजेशन के नाम पर पहले कारोबारियों और गरीबों को लूटा गया और अब पहले मानिटाइजेशन के नाम पर चुनिंदा कारोबारियों को सरकार फायदा पहुंचा रही है।

उन्होंने कहा कि अभी रेल, एयरपोर्ट व टेलीकॉम सेक्टर सरकार के पास है, इससे लोगों को रोजगार मिलता है, नौकरी मिली है, अगर ये तमाम चीजें अगर प्राइवेट सेक्टर के हाथों में चली गयी तो क्या होगा? लोगों को मोनोपॉली झेलनी होगी। इससे लोगों को कितनी ज्यादा परेशानी होगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मेगा डिस्काउंट सेल लगाकर चुनिंदा पूंजीपतियों को संपत्ति बेच रही है, जो 70 सालों में तैयार किया गया था।

 

Tags:    

Similar News