वरुण धवन बोले- मुझे लेकर कुछ भी लिखो, लेकिन पिता के बारे में मत फैलाओ अफवाह

Update: 2020-10-23 02:55 GMT
वरुण धवन बोले- मुझे लेकर कुछ भी लिखो, लेकिन पिता के बारे में मत फैलाओ अफवाह
  • whatsapp icon

मुंबई 23 अक्टूबर 2020. वरुण धवन, अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म नमक हलाल के रीमेक में काम करने जा रहे हैं। यह भी बताया गया कि इस फिल्म को उनके पिता डेविड धवन डायरेक्टर करेंगे। जब यह बात वरुण धवन तक पहुंची तो उन्होंने इन खबरों को खारिज कर दिया। वरुण ने एक ट्वीट को रीट्विट करते हुए अपना रिएक्शन दिया हालांकि बाद में वह ट्वीट डिलीट कर दिया गया। वरुण ने लिखा, ‘आप लोगों को विश्वास दिलाने के लिए मेरे बारे में कई कहानियां लिख सकते हैं लेकिन मेरे पिता के बारे में झूठी कहानियां न लिखें। यह पूरी तरह से गढ़ी गई कहानी है। चलिए क्रिसमस पर मिलता हूं, आप लोगों को हंसाने के लिए।’

मालूम हो कि अमिताभ बच्चन की फिल्म नमक हलाल साल 1982 में रिलीज हुई थी। इसमें अमिताभ बच्चन, स्मिता पाटिल, शशि कपूर और परवीन बाबी ने साथ काम किया था। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।

Tags:    

Similar News