Kanika Kapoor News: सिंगर कनिका के साथ शर्मनाक हरकत: लाइव शो के दौरान शख्स ने स्टेज पर चढ़ और दबोच लिया, देखिए शॉकिंग वीडियो...
Kanika Kapoor News: मुंबई। बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर रविवार रात मेघालय में मेगॉन्ग फेस्टिवल में लाइव परफॉर्म कर रही थीं, तभी सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई. एक अज्ञात व्यक्ति अचानक मंच पर दौड़ता हुआ पहुंचा और फिर जो सिंगर के साथ शर्मनाक हरकत किया, वहां मौजूद लोग सहित सिंगर भी घबरा गईं. अब इस घटना का वीडियो कैमरे में कैद हो गई है, और इसके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहे हैं.
दरअसल, इस चौंकाने वाले वीडियो में कनिका कपूर मेघालय के मेगोंग फेस्टिवल में अपना लाइव परफॉर्मेंस करती दिख रही हैं, तभी एक अनजान शख्स अचानक स्टेज पर उनके करीब आ जाता है जिसकी भनक किसी को पहले नहीं लगती है. वो स्टेज पर आते ही दौड़कर कनिका के पास पहुंचता है और उनके पैर पकड़ने लगता है और जहां-तहां उन्हें छूने और जबरदस्ती गले भी लगाने की कोशिश करता है. नीचे देखिए वीडियो...
बता दें कि इस बीच कनिका कपूर ने गाना जारी रखा और 'शो मस्ट गो ऑन' वाले सिद्धांत को फॉलो किया. उधर उनकी सिक्योरिटी टीम झट से इस शख्स की तरफ दौड़ी और उन्हें एक्ट्रेस को प्रोटेक्ट किया. इस घटना के बाद लाइव इवेंट्स में कलाकारों की सुरक्षा पर फिर एक बार सवाल उठ खड़े हुए हैं. उधर कमेंट सेक्शन में लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया है. एक फॉलोअर ने कमेंट किया, "भारत में इतने पॉपुलर लोगों के सामने स्टेज पर भी औरतें सुरक्षित नहीं हैं." वहीं दूसरे ने लिखा, "वह करने की क्या कोशिश कर रहा था?" इसी फॉलोअर ने कमेंट में लिखा, "क्या वह उसे गोद में उठाने की कोशिश कर रहा था, उसे छेड़ रहा था, गले लगा रहा था? यह कोई रिस्पेक्ट की बात नहीं है, ऐसे लोगों को जेल भेज देना चाहिए." मुंबई में हाल ही में अपने रोलिंग लाउड इंडिया कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर करण औजला के चेहरे पर भी भीड़ से उड़ती हुई एक टी-शर्ट आकर लगी. हालांकि उन्होंने इस मौके को बड़ी शालीनता से संभाला, टी-शर्ट उठाई, अपना पसीना पोंछा और उसे वापस भीड़ की ओर फेंक दिया.