Mahima Chaudhry Wedding: 52 साल की एक्ट्रेस ने रचाई दूसरी शादी: इस फेमस एक्टर को पहनाई वरमाला, वेंडिग का वीडियो आया सामने...

Mahima Chaudhry Wedding: बॉलीवुड 90 के दशक की मशहूर 52 साल की एक्ट्रेस ने दूसरी शादी रचा ली है. बता दें कि जिस एक्टर से एक्ट्रेस ने साथ फेरे और वरमाला पहनाई है वो दोनों पहले से ही शादीशुदा हैं. नीचें जानिए कौन है ये एक्ट्रेस और एक्टर है...

Update: 2025-12-04 14:39 GMT

Mahima Chaudhry Wedding: मुंबई। बॉलीवुड 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने एक्टर संजय मिश्रा के साथ 'दूसरी शादी' कर ली है. दोनों कलाकारों ने मीडिया के सामने एक-दूसरे को न केवल वरमाला पहनाई, बल्कि शादी की पारंपरिक रस्में भी निभाईं. जिसे देखकर फैंस हैरान रह गए क्योंकि महिमा और संजय, दोनों पहले से शादीशुदा हैं. अब वही सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

दरअसल, गुरुवार को हुए इवेंट में दोनों कलाकारों ने मीडिया के सामने स्टेज पर एक-दूसरे को वरमाला पहनाकर ‘दूसरी शादी’ कर ली. यह देखकर मौजूद लोग चौंक गए, क्योंकि दोनों ही अपनी निजी जिंदगी में पहले से शादीशुदा हैं. यहां देखिए वीडियो...

बता दें कि, इन दोनों कलाकारों यहां ‘शादी समारोह’ उनकी आगामी फिल्म के प्रमोशन का हिस्सा बताया जा रहा है. वही फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ 19 दिसंबर को रिलीज होने वाली है और इसी मौके पर इसका ट्रेलर भी लॉन्च किया गया. ट्रेलर लॉन्च के दौरान माहौल तब और मजेदार हो गया, जब स्टेज पर बैठे एक शख्स ने शादी के मंत्र पढ़ना शुरू कर दिया. मंत्रों की आवाज सुनकर महिमा चौधरी घबरा गईं और तुरंत बोल उठीं कि ये असली शादी के मंत्र तो नहीं हैं ना? इस मजेदार स्थिति पर पूरी मीडिया हंसने लगी और इवेंट चर्चा का केंद्र बन गया.

Tags:    

Similar News