Actor Dileep News: गैंगरेप केस में एक्टर-प्रोड्यूसर हुए बरी: चलती कार में एक्ट्रेस से किया था उत्पीड़न, अब हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत...

Actor Dileep News: फिल्म जगत को झकझोर देने वाले 2017 के चर्चित एक्ट्रेस अटैक केस में आज बड़ा फैसला आया है. गैंगरेप मामले में एक्टर-प्रोड्यूसर को हाईकोर्ट ने बरी कर दिया.

Update: 2025-12-08 14:12 GMT

Actor Dileep News: मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री को झकझोर देने वाले 2017 के चर्चित एक्ट्रेस अटैक केस में आज बड़ा फैसला आया है. गैंगरेप मामले में एक्टर-प्रोड्यूसर को हाईकोर्ट ने बरी कर दिया. नीचे जानिए क्या है पूरा मामला...


दरअसल, इस एक्ट्रेस से गैंगरेप मामले में एक्टर दिलीप आठवें आरोपी थे, जो 17 फरवरी 2017 को सामने आया था. एर्नाकुलम के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय ने सोमवार 8 दिसंबर को 2017 के एक्ट्रेस गैंगरेप और अपहरण मामले में मलयालम अभिनेता दिलीप को बरी कर दिया. जज हनी एम. वर्गीस ने आज खुली अदालत में यह फैसला सुनाया, जिससे 8 साल से चल रहे मुकदमे का अंत हो गया. उन्हें धारा 120बी, 340, 354, 366, 354बी और 376डी के तहत अपराधों का दोषी पाया गया है. उनकी सज़ा 12 दिसंबर को सुनाई जाएगी. तब तक वे हिरासत में ही रहेंगे.


क्या है पूरा मामला

मलयालम, तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम करने वाली दक्षिण भारत की एक प्रमुख एक्ट्रेस के अपहरण, हमला, शीलभंग और गैंगरेप से जुड़ा है 17 फरवरी, 2017 को कोच्चि में उनकी कार के अंदर लगभग दो घंटे तक उनके साथ छेड़छाड़ की गई थी. इस दिल दहला देने वाले मामले में 10 दस आरोपियों पर केस दर्ज किया गया था, जिनमें पल्सर सुनी, मार्टिन एंटनी, मणिकंदन बी, विजेश वीपी, सलीम एच, प्रदीप, चार्ली थॉमस, एक्टर दिलीप (असली नाम पी गोपालकृष्णन), सानिल कुमार उर्फ ​​मेस्थरी सानिल और शरथ शामिल थे. जब वह थ्रिसुर से कोच्चि कार से यात्रा कर रही थीं. इस समूह ने उनके साथ दुष्कर्म किया, जबकि सुनी ने इसका वीडियो मोबाइल फोन में रिकॉर्ड किया और फिर उन्हें रास्ते में छोड़ दिया.


पुलिस के अनुसार, दिलीप की पीड़िता के प्रति दुश्मनी थी. उन्हें लगता था कि उनकी पहली शादी टूटने के लिए पीड़िता जिम्मेदार थीं. बदला लेने के लिए अभिनेता ने कथित रूप से पल्सर सुनी के साथ मिलकर उन्हें अगवा करने, यौन शोषण करने और बाद में वीडियो के ज़रिए ब्लैकमेल करने की साजिश की. वही एक्टर दिलीप को 10 जुलाई 2017 को गिरफ्तार किया था. आरोप था कि मुख्य आरोपी सुनील ने जेल में रहते हुए एक्टर को एक लेटर भेजा था. हालांकि, दिलीप को 3 अक्टूबर 2017 को जमानत मिल गई. यहां मामले का ट्रायल 8 मार्च 2018 को शुरू हुआ, जो लगभग आठ साल तक चला. इस दौरान कुल 261 गवाहों से पूछताछ हुई, जिनमें कई फिल्मी हस्तियां भी शामिल थीं. 28 गवाह अपने बयान से मुकर गए, बाकी गवाहों की जांच ही 438 दिनों तक चली.

Tags:    

Similar News