KALKI 2898 AD के सीक्वल में महाभारत : दीपिका के बाद प्रियंका पर दांव, जानें कितना मांग रहीं फ़ीस

KALKI 2898 AD के सीक्वल में महाभारत : दीपिका के बाद प्रियंका पर दांव, जानें कितना मांग रहीं फ़ीस

Update: 2025-12-06 09:42 GMT

KALKI 2898 AD के सीक्वल में महाभारत : दीपिका के बाद प्रियंका पर दांव, जानें कितना मांग रहीं फ़ीस

KALKI 2898 AD : मुंबई : प्रभास की बहुचर्चित साइंस फिक्शन फिल्म कल्कि 2898 AD लंबे समय से चर्चा में है, लेकिन अब इसके सीक्वल यानी कल्कि 2 को लेकर बॉलीवुड की दो बड़ी अभिनेत्रियों के बीच फीस का महाभारत शुरू हो गया है। पहले पार्ट से अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के बाहर होने के बाद, अब उनके किरदार के लिए ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा का नाम सामने आ रहा है, जिन्होंने कथित तौर पर एक बड़ी रकम की डिमांड की है।

KALKI 2898 AD : क्यों बाहर हुईं दीपिका और क्या थी उनकी फीस?

कल्कि 2898 AD के पहले भाग के लिए दीपिका पादुकोण को लगभग 20 करोड़ रुपये की फीस मिली थी। हालांकि, सीक्वल के लिए वह अपनी फीस को बढ़ाकर 25 से 30 करोड़ रुपये या उससे अधिक करने की मांग कर रही थीं, जिससे मेकर्स को झटका लगा और बात नहीं बन पाई। इस वजह से अब मेकर्स को दूसरे चेहरे की तलाश करनी पड़ रही है।

प्रियंका चोपड़ा की डिमांड बनी चुनौती

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेकर्स फिलहाल प्रियंका चोपड़ा की टीम से बातचीत कर रहे हैं। प्रियंका चोपड़ा लंबे समय बाद भारतीय सिनेमा में एस.एस. राजामौली और महेश बाबू की पैन-इंडिया फिल्म वाराणसी से वापसी कर रही हैं, जिसके लिए उनकी फीस 30 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

अब सूत्रों के हवाले से खबर है कि प्रियंका 'कल्कि 2' में दीपिका के किरदार के लिए भी लगभग उतनी ही फीस की डिमांड कर रही हैं। उनके हॉलीवुड और बॉलीवुड, दोनों में मजबूत ग्लोबल रुतबे को देखते हुए यह मांग करना स्वाभाविक है, लेकिन मेकर्स के लिए यह एक बड़ी 'बजट चुनौती बन गई है। प्रियंका की टीम और मेकर्स के बीच फीस फाइनल करने को लेकर लगातार बातचीत चल रही है।

फ़िलहाल, प्रियंका चोपड़ा का पूरा ध्यान राजामौली की बड़ी फिल्म पर केंद्रित है। हालांकि, कल्कि 2 के लिए उनका नाम आना और इतनी बड़ी फीस की डिमांड करना, यह साबित करता है कि फिल्म मेकर्स के लिए एक बड़े स्टार को कास्ट करना अब पहले से कहीं ज्यादा महंगा और मुश्किल होता जा रहा है।

Similar News