वैक्सीनेशन अलर्टः छुट्टी के दिन कोरोना वैक्सीन लगवाना चाहते हैं तो नोट कर लें ये तारीख, इस दिन नहीं लगेगा टीका
रायपुर, 08 अक्टूबर 2021। आप यदि छुट्टी के दिन कोरोना वैक्सीन लगाने का प्लान कर रहे हैं तो पहले इन तारीखों को नोट कर लें क्योंकि इन तारीखों को त्योहार के कारण छुट्टी रहेगी, फिर ऐसा न हो कि आप जाएं और लौटकर आना पड़े। दरअसल, रायपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आदेश जारी किया है, जिसमें 15 अक्टूबर को दशहरा, 04 नवंबर को दीपावली, 05 नवंबर को गोवर्धन पूजा और 06 नवंबर को भाईदूज व मातर त्योहार के कारण वैक्सीनेशन सेंटर बंद होने की जानकारी दी है।