Uttarkashi Helicopter Crash: उत्तरकाशी में बड़ा हादसा, गंगनानी के पास हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश, 6 लोगों की मौत, CM ने दिए घटना के जांच के निर्देश

Uttarkashi Helicopter Crash: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है. गुरुवार सुबह गंगनानी के पास एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गयी. जबकि 1 गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

Update: 2025-05-08 05:41 GMT

Uttarkashi Helicopter Crash

Uttarkashi Helicopter Crash: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है. गुरुवार सुबह गंगनानी के पास एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गयी. जबकि 1 गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. 

5 लोगों की मौत 

जानकारी के मुताबिक़,  हादसा सुबह 8.30 बजे के आसपास गंगनानी के पास हुआ है. हेलीकॉप्टर ने देहरादून से हर्षिल हेलीपैड के लिए निकाला था.हेलीकॉप्टर में पायलट समेत 7 यात्री सवार थे. हेलीकॉप्टर गंगनानी से आगे नाग मंदिर के नीचे और भागीरथी नदी के पास क्रैश हो गया. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गयी. जबकि 1 गंभीर रूप से घायल हो गए. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. 

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस - जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है एयर राहत कार्य शुरू कर दिया गया. एसडीआरएफ, 108 पुलिस जवान ,आर्मी ,राजस्व टीम मौके पर मौजूद हैं. घायल को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है. घायल को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स अस्पताल लाया जाएगा. 

निजी कंपनी का हेलीकॉप्टर क्रैश

बताया जा रहा है हेलिकॉप्टर एक प्राइवेट कंपनी aero trans की है. जो यात्रियों को लेकर हर्षिल जा रहा था. हेलिकॉप्टर में पायलेट समेत सात लोग थे. यात्री कर्णाटक और मुंबई के बताये जा रहे हैं. जिसमे 4 मुम्बई तथा 2 आन्ध्रप्रदेश के थे. ये गंगोत्री धाम की यात्रा पर थे और यह हादसा हो गया. फिलहाल दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. जांच में खराब मौसम, तकनीकी खराबी, और पायलट की त्रुटि को संभावित कारण माना जा रहा है. 

मुख्यमंत्री जताया दुख

इस हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है. उन्होने कहा, "उत्तरकाशी के गंगनानी के समीप हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. राहत एवं बचाव कार्य के लिए SDRF और जिला प्रशासन की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. ईश्वर हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. प्रशासन को घायलों को हर संभव सहायता पहुंचाने एवं हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं. इस संबंध में लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं और हर स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है." 





Tags:    

Similar News