Uttarakhand IPS Transfer News: 16 आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला, 8 PPS अफसर भी किये गए इधर से उधर, जानिए किसे मिली क्या जिम्मेदारी

Uttarakhand IPS Transfer News: उत्तराखंड में तबादला एक्सप्रेस (Uttarakhand Police Transfer) चली है. उत्तराखंड सरकार ने सोमवार देर शाम को भारतीय पुलिस सेवा के 16 अधिकारियों का तबादला किया है. साथ ही प्रांतीय पुलिस सेवा (PPS) के 8 अधिकारियों के ट्रांसफर कर (Uttarakhand PPS Transfer) दिए है.

Update: 2025-10-28 08:53 GMT

Uttarakhand IPS Transfer News: इन दिनों देश के अलग अलग राज्यों में लगातार तबादले किये जा रहे हैं. कभी पुलिस विभाग में फेरबदल किये जा रहे हैं तो भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों को इधर से उधर किया जा रहा हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड में तबादला एक्सप्रेस (Uttarakhand Police Transfer) चली है. उत्तराखंड सरकार ने सोमवार देर शाम को भारतीय पुलिस सेवा के 16 अधिकारियों का तबादला किया है. साथ ही प्रांतीय पुलिस सेवा (PPS) के 8 अधिकारियों के ट्रांसफर कर (Uttarakhand PPS Transfer) दिए है. 

उत्तराखंड में तबादला- Uttarakhand Police Transfer

तबादले को लेकर गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. अपर सचिव अपूर्वा पाण्डे द्वारा लिस्ट जारी की गयी है. जिसके अनुसार, कई जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं. हरिद्वार के एएसपी आईपीएस पंकज गैरोला (IPS Pankaj Gairola) को ट्रांसफर कर  विकासनगर (एसपी देहात-2 देहरादून) का एसपी नियुक्त किया है. 

हल्द्वानी के एसएसपी प्रकाश चंद्र (IPS Prakash Chandra) को पीटीसी नरेंद्र नगर का एसएसपी बनाया गया है. आईपीएस अभिनव कुमार (IPS Abhinav Kumar) को एडीजी कारागार से हटाकर निदेशक अभियोजन बनाया गया है. शंकर अनन्त ताकवाले को  मानवाधिकार का पुलिस महानिरीक्षक नियुक्त किया गया है.

इसी तरह आईपीएस मंजूनाथ टीसी (IPS Manjunath TC) को नैनीताल का एसएसपी नियुक्त किया है. अभिसूचना मुख्यालय के आईपीएस मंजूनाथ टीसी वर्तमान में अभिसूचना मुख्यालय के एसपी है. चमोली के एसपी आईपीएस सर्वेश पंवार (IPS Sarvesh Panwar) को पौड़ी का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है. 

उत्तरकाशी की एसपी आईपीएस सरिता डोभाल (IPS Sarita Doval) को अभिसूचना मुख्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्हें अभिसूचना मुख्यालय का एसपी नियुक्त किया गया है. आईपीएस सुरजीत सिंह पंवार (IPS Surjeet Singh Panwar) अब चमोली के पुलिस अधीक्षक बनाये गए हैं. 

वहीँ, पीपीएस डॉ० पी.वी.के. प्रसाद को निदेशक अभियोजन से हटाकर अपर पुलिस महानिदेशक (अभिसूचना एवं सुरक्षा) नियुक्त किया गया है. 

उत्तराखंड तबादला सूची- Uttarakhand IPS Transfer List 

 

 

 

Tags:    

Similar News