Uttarkashi Cloudburst: उत्तरकाशी बादल फटने की तबाही में लापता हुआ केरल का 28 पर्यटकों का ग्रुप, 11 जवान भी लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन तेज

Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार दोपहर बाद धराली क्षेत्र में बादल फटने से मची तबाही के बाद अब केरल के 28 पर्यटकों का एक ग्रुप लापता हो गया है।

Update: 2025-08-06 13:20 GMT

Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार दोपहर बाद धराली क्षेत्र में बादल फटने से मची तबाही के बाद अब केरल के 28 पर्यटकों का एक ग्रुप लापता हो गया है। यह पर्यटक एक ट्रैवल एजेंसी के ज़रिए गंगोत्री धाम की यात्रा पर थे और अंतिम बार मंगलवार सुबह संपर्क में थे। अभी तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि करीब 150 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है।

केरल से आए थे 28 पर्यटक, संपर्क टूटा

लापता पर्यटकों में से 20 लोग मूल रूप से केरल के निवासी हैं जो अब महाराष्ट्र में बस गए हैं, जबकि बाकी आठ लोग केरल के अलग-अलग ज़िलों से हैं। एक लापता दंपति के परिजन ने बताया कि उनके बेटे ने मंगलवार सुबह 8:30 बजे आखिरी बार फोन किया था और बताया था कि वे उत्तरकाशी से गंगोत्री के लिए रवाना हो रहे हैं। उसी रूट पर बाद में भूस्खलन और बाढ़ आई।

परिवार वालों के मुताबिक, यात्रा का आयोजन एक हरिद्वार स्थित ट्रैवल एजेंसी ने किया था, लेकिन एजेंसी भी ग्रुप से संपर्क नहीं साध पा रही है। उन्हें अंदेशा है कि क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क ठप होने और फोन की बैटरी खत्म होने की वजह से संपर्क नहीं हो पा रहा।

धराली का आधा हिस्सा बाढ़ और मलबे में समाया

प्रशासन ने बताया कि धराली गांव, जो गंगोत्री धाम से लगभग 20 किलोमीटर पहले स्थित है, का लगभग आधा हिस्सा कीचड़, मलबे और बाढ़ के पानी में समा गया है। यह क्षेत्र चारधाम यात्रा का अहम पड़ाव माना जाता है, जहां कई होटलों और होमस्टे में यात्री ठहरते हैं।

सीएम धामी ने किया हवाई सर्वेक्षण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और उत्तरकाशी जिला आपदा नियंत्रण केंद्र पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी धामी से फोन पर बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया।

सीएम धामी ने बताया कि सभी संबंधित एजेंसियां ITBP, SDRF, BRO के साथ मिलकर राहत कार्यों में जुटी हुई हैं, लेकिन लगातार भारी बारिश से मुश्किलें आ रही हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि सेना के MI-17 और चिनूक हेलीकॉप्टर राहत कार्यों के लिए तैयार हैं, जो मौसम साफ होते ही उड़ान भरेंगे।

सैन्य कैंप से भी 11 जवान लापता

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, लापता लोगों में पास के हर्षिल स्थित सैन्य कैंप के 11 जवान भी शामिल हैं। मंगलवार को खीरगंगा नदी में अचानक आई भीषण बाढ़ के कारण गांव के कई हिस्से बह गए, जिससे लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। स्थानीय लोग आशंका जता रहे हैं कि 50 से अधिक लोग अब भी लापता हो सकते हैं।

जिला प्रशासन के मुताबिक, गंगोत्री धाम में करीब 400 यात्री फिलहाल सुरक्षित हैं। धराली में बचाव कार्यों के लिए ITBP, BRO और SDRF की टीमों के 100 से ज्यादा जवान तैनात किए गए हैं। गृह सचिव शैलेश बगौली ने बताया कि राहत कार्यों को और तेज़ करने के लिए अतिरिक्त बल भेजा जा रहा है।

Tags:    

Similar News