Uttarakhand Earthquake : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.0 रही तीव्रता
Earthquake Uttarakhand: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। इसका केंद्र पिथौरागढ़ से 40 किमी दूर बताया जा रहा है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4 मापी गई है। भूकंप का केंद्र 5 किमी की गहराई पर आया।
Earthquake Uttarakhand: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। इसका केंद्र पिथौरागढ़ से 40 किमी दूर बताया जा रहा है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4 मापी गई है। भूकंप का केंद्र 5 किमी की गहराई पर आया। अभी तक भूकंप के किसी तरह के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। बता दें कि इससे पहले रविवार को दिल्ली-एनसीआर में लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए थे। रिक्टर सेक्टर पर इसकी तीव्रता 3.1 रही।
An earthquake of magnitude 4 strikes 48km NE of Pithoragarh, Uttarakhand: National Center for Seismology
— ANI (@ANI) October 16, 2023
बता दें कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी में इससे पहले 5 अक्टूबर को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया था कि आधी रात के बाद 3:49 बजे 3.2 तीव्रता का भूकंप आया था। तब दिल्ली-एनसीआर में भी इसका असर देखने को मिला था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.1 मापी गई है. भूकंप करीब 4 बजकर 8 मिनट पर महसूस किया गया था।
बता दें कि उत्तराखंड अतिसंवेदनशील भूकंप के इलाकों में आता है। उत्तराखंड के 5 अति संवेदनशील भूकंप जोन की बात करें तो रुद्रप्रयाग (अधिकांश भाग), पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, उत्तरकाशी जिले आते हैं। उत्तराखंड में जिन स्थानों पर भूकंप की सबसे अधिक संभावना रहती है उनमें नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर, हरिद्वार, पौड़ी और अल्मोड़ा जोन 4 के अतंर्गत आते हैं। इन दोनों को अतिसंवेदनशील माना जाता है।