Sundar Pichai Net Worth 2025: अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हुए सुंदर पिचाई, Google के सीईओ का नेटवर्थ जान कर उड़ जाएंगे होश
Sundar Pichai Success Story: गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई अब आधिकारिक रूप से अरबपतियों की सूची में शामिल हो चुके हैं। वर्ष 2023 के बाद से अल्फाबेट ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया, जिससे कंपनी का बाजार मूल्य तेजी से बढ़ा।
Sundar Pichai Joins Billionaire Club: गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई अब आधिकारिक रूप से अरबपतियों की सूची में शामिल हो चुके हैं। वर्ष 2023 के बाद से अल्फाबेट ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया, जिससे कंपनी का बाजार मूल्य तेजी से बढ़ा। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार सुंदर पिचाई की कुल संपत्ति अब 1.1 बिलियन डॉलर यानी लगभग 9500 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है।
गूगल CEO के तौर पर अगस्त में पूरे होंगे 10 साल
अगस्त 2025 में सुंदर पिचाई को गूगल का सीईओ बने दस वर्ष पूरे हो जाएंगे। इस दौरान उन्होंने कंपनी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। अल्फाबेट के शेयर 2023 के बाद से 120 प्रतिशत तक बढ़े हैं, जिससे कंपनी की वैल्यू में करीब 1 ट्रिलियन डॉलर का इजाफा हुआ। यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि पिचाई गूगल के फाउंडर नहीं हैं, फिर भी उन्होंने कंपनी में अपनी मेहनत और लीडरशिप से एक अलग पहचान बनाई है।
गैर-फाउंडर CEO होते हुए भी पहुंचे अरबपतियों की लिस्ट में
टेक इंडस्ट्री में अधिकांश अरबपति वे हैं जो अपनी कंपनी के संस्थापक रहे हैं, जैसे मेटा के मार्क जुकरबर्ग और एनवीडिया के जेंसन हुआंग। लेकिन सुंदर पिचाई उन विरले चेहरों में शामिल हैं, जिन्होंने बिना कंपनी शुरू किए सीईओ पद से अरबपति बनने का गौरव हासिल किया है। यह उपलब्धि उन्हें दुनिया के सबसे प्रभावशाली कॉर्पोरेट लीडर्स की कतार में लाकर खड़ा कर देती है।
पिचाई ने खुद शेयर की कमाई से जुड़ी अहम बातें
सुंदर पिचाई ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए गूगल की कमाई और अपनी उपलब्धियों के बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि यह उनकी और अल्फाबेट के रूप में कंपनी की 40वीं अर्निंग कॉल रही। साथ ही उन्होंने कहा कि अगस्त में उन्हें सीईओ बने दस साल पूरे हो जाएंगे और इस दौरान कंपनी ने कई नए बिजनेस मॉडल्स विकसित किए हैं।
Cloud और YouTube ने दिखाई बेमिसाल ग्रोथ
सुंदर पिचाई ने बताया कि वर्ष 2015 में अल्फाबेट का कुल रेवेन्यू लगभग 75 बिलियन डॉलर था, जबकि अब केवल यूट्यूब और क्लाउड बिजनेस ने ही वर्ष 2024 में 110 बिलियन डॉलर की कमाई कर ली है। इसके अलावा Play Store और Subscriptions जैसे अन्य सेवाएं भी कंपनी को मजबूत आर्थिक आधार प्रदान कर रही हैं। यह ग्रोथ गूगल की रणनीति और पिचाई की नेतृत्व क्षमता को दर्शाती है।
एलन मस्क ने की सराहना, कहा- इम्प्रेसिव
सुंदर पिचाई की इस उपलब्धि पर स्पेसएक्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पिचाई की सोशल मीडिया पोस्ट पर कमेंट करते हुए इसे 'इम्प्रेसिव' बताया है। यह दिखाता है कि टेक जगत के अन्य दिग्गज भी पिचाई के काम की सराहना कर रहे हैं।
अरबपति बनने का राज- कंपनी में शेयर और दीर्घकालिक नेतृत्व
सुंदर पिचाई के पास अल्फाबेट कंपनी में लगभग 0.02 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जिसकी मौजूदा बाजार कीमत लगभग 440 मिलियन डॉलर है। इसके अलावा उन्हें हर साल बोनस, स्टॉक ऑप्शंस और अन्य लाभ भी मिलते हैं, जिससे उनकी कुल संपत्ति में निरंतर वृद्धि होती रही है। यह साबित करता है कि अगर किसी कंपनी के प्रति समर्पण और दीर्घकालिक रणनीति हो, तो वह किसी भी ऊंचाई तक पहुंच सकता है।
तमिलनाडु से स्टैनफोर्ड तक का सफर
सुंदर पिचाई का जन्म भारत के तमिलनाडु राज्य के एक साधारण मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। वर्ष 1993 में उन्हें स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से स्कॉलरशिप मिली और वे अमेरिका चले गए। साल 2004 में उन्होंने गूगल में नौकरी शुरू की। अपने कार्यकाल में उन्होंने गूगल क्रोम और एंड्रॉइड जैसे अहम प्रोडक्ट्स की जिम्मेदारी संभाली और इन्हें दुनिया भर में लोकप्रिय बनाने में अहम भूमिका निभाई।
गूगल के सबसे लंबे समय तक कार्यरत सीईओ
आज सुंदर पिचाई गूगल के इतिहास में सबसे लंबे समय तक सीईओ रहने वाले व्यक्ति बन चुके हैं। उनके नेतृत्व में कंपनी ने डिजिटल विज्ञापन, क्लाउड कंप्यूटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म्स को वैश्विक स्तर पर अग्रणी बना दिया है। यह उनकी दूरदर्शिता और रणनीतिक निर्णयों का ही परिणाम है कि आज गूगल लगातार तकनीकी दुनिया में सबसे ऊपर बना हुआ है।