Pithoragarh Road Accident: भीषण सड़क हादसा: खाई में गिरी जीप, हादसे में 8 की मौत, 6 घायल, CM ने जताया शोक
Khai Me Giri Yatriyo Se Bhari Jeep: पिथौरागढ़: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा में 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.यह हादसा थल पिथौरागढ़ मोटर मार्ग मुवानी के पास हुआ, जहां यात्रियों से भरी एक मैक्स जीप अनियंत्रित होकर करीब 100 फिट निचे नडी में जा गिरी.
Khai Me Giri Yatriyo Se Bhari Jeep: पिथौरागढ़: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा में 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.यह हादसा थल पिथौरागढ़ मोटर मार्ग मुवानी के पास हुआ, जहां यात्रियों से भरी एक मैक्स जीप अनियंत्रित होकर करीब 100 फिट निचे खाई में जा गिरी.
8 लोगों की हुई मौत
मैक्स वाहन मुवानी से बोकटा की ओर जा रहा था, जब यह भंडारी गांव के पास पहुंचा तो सुनी पूल से फिसलकर नदी में जा गिरा. हादसा इतना भयानक था की वाहन के परखच्चे उड़ गए और 8 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई.मृतकों में दो सगी बहने भी शामिल है. मृतकों में दो सगी बहनें तनूजा (15) और विनीता (14), सिमरन (8), बहन चालक नरेंद्र सिंह (40) राजेंद्र सिंह (60), होशियार शिंघ (65) शांति देवी (50) और दिकभा (28) शमील है.घायलों में योगेश कुमार (21), श्याम सिंह (50), कल्याण सिंह (55), सुमिल सिंह (22) पूजा और विनीता (20) शामिल है. घायलों को 108 एम्बुलेंस सेवा के जरिए प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र मुवानी पहुँचाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया. बताया जा रहा है की ये सभी बोकटा गांव के रहने वाले हैं.
प्रशासन का रेस्क्यू ऑपरेशन:
घटना की जानकारी मिलते ही SDM बेरियाग आशीष जोशी, तहसीलदार देवलथल और थानाध्यक्ष थल शंकर सिंह रावल के साथ ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. और रेस्क्यू ऑप्रेशन चालाया. एसएसपी रेखा यादव ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि वाहन गंतव्य से कुछ ही दूरी पहले अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। हादसे के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक:
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने प्रशासन को रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने और घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के निर्देश दिए हैं।