Dehradun Cloudburst News: कुदरत का कोहराम! सहस्त्रधारा में बादल फटने से मची तबाही, होटल और दुकाने हुए ध्वस्त, आज भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी
Sahastradhara Me Fata Badal: देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों बारिश और भूस्खलन का कहर देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को कारलीगाढ़ सहस्त्रधारा क्षेत्र में बादल फटने से भारी तबाही मची है। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने आज मंगलवार को उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है।
Dehradun Cloudburst News
Sahastradhara Me Fata Badal: देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों बारिश और भूस्खलन का कहर देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को कारलीगाढ़ सहस्त्रधारा क्षेत्र में बादल फटने से भारी तबाही मची है। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने आज मंगलवार को उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है।
बादल फटने से नदी ने आई बाढ़
उत्तराखंड के कारलीगाढ़ सहस्त्रधारा क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बड़ी बड़ी होटल क्षतिग्रस्त हो गई और कई दुकाने ध्वस्त हो गए। इसके पीछे की वजह बादल फटने से आई बाढ़ थी। दरअसल, कारलीगाढ़ सहस्त्रधारा क्षेत्र में सोमवार रात लगभग 11 बजे के आस पास बादल फट गया, जिसके बाद सौंग नदी में बाढ़ आ गई और उसके बीच में जो भी आया उसे तहस महस कर दिया।
बाढ़ में दो लोग लापता, 100 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू
बादल फटने से सौंग नदी में आई बाढ़ के कारण कारलीगाढ़ सहस्त्रधारा क्षेत्र में स्थित 2 से 3 बड़े होटल क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं बजार में बनी लगभग 7 दुकानें भी ध्वस्त हो गई। बताया जा रहा है कि मौके पर 100 से ज्यादा लोग फंस गए थे, जिन्हे प्रशासन ने राहत बचाव कार्य चला कर सुरक्षित जगह पर पहुंचाया। बाढ़ में दो लोग लापता भी बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश का येलों अलर्ट जारी
वहीं मौसम विभाग (IMD) ने आज उत्तराखंड की राजधानी देहरादूव, नैनीताल, बागेश्वर, उधम सिंह नगर, चंपावत और चमोली में बारिश को लेकर येलों अलर्ट जारी किया है। इतना ही नहीं अन्य जिलों में भी बारिश के आसार है। बारिश के कारण उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 12वीं तक स्कूलों में छुट्टी दे दी गई है। ऐसे में मौसम विभाग (IMD) ने लोगों को सावधानी बरतने और सतर्क रहने की सलाह दी है।