Chamoli Glacier Burst: चमोली में बड़ा हादसा, ग्लेशियर फटने से 50 से ज्यादा मजदूर दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Chamoli Glacier Burst: उत्तराखंड के चमोली जिले में बड़ा हादसा हुआ है. चमोली जिले के बद्रीनाथ धाम ग्लेशियर टूट गया. ग्लेशियर फटने से 50 से ज्यादा मजदूर बर्फ में दब गए.

Update: 2025-02-28 08:43 GMT
Chamoli Glacier Burst: चमोली में बड़ा हादसा, ग्लेशियर फटने से 50 से ज्यादा मजदूर दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
  • whatsapp icon

Chamoli Glacier Burst: उत्तराखंड के चमोली जिले में बड़ा हादसा हुआ है. चमोली जिले के बद्रीनाथ धाम में ग्लेशियर टूट गया. ग्लेशियर फटने से 50 से ज्यादा मजदूर बर्फ में दब गए. जिसमे से 10 मजदूरों को रेस्क्यू कर निकाला जा चुका है. जबकि 47 की तलाश जारी है. 

ग्लेशियर टूटने से 57 मजदूर दबे 

जानकारी के मुताबिक़, हादसा बद्रीनाथ धाम से तीन किलोमीटर आगे माणा गांव के पास हुआ है. शुक्रवार सुबह माणा घस्तौली को जोड़ने वाले NH पर बर्फ हटाने और उसकी मरम्मत का काम चल रहा था. जिसके काम में करीब 57 मजदूर लगे हुए थे. इसी दौरान ग्लेशियर टूटने से सभी मजूदर बर्फ में दब गए. हादसे की सूचना मिलते ही बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (BRO) और जिला पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

47 की तलाश जारी 

जिसके बाद तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. 10 मजदूरों को रेस्क्यू कर निकाला जा चुका है. जिन्हें गंभीर हालत में माणा के पास सेना के कैंप में भेज दिया गया है. वहीँ 47 की तलाश जारी है. 

पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता IG नीलेश आनंद भरणे ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, "सीमा क्षेत्र माणा में सीमा सड़क संगठन के कैंप के पास भीषण हिमस्खलन हुआ है, जिसमें सड़क निर्माण में लगे 57 मजदूर फंस गए हैं. इन मजदूरों में से 10 मजदूरों को बचा लिया गया है और गंभीर हालत में माणा के पास सेना के कैंप में भेज दिया गया है." इस बीच, BRO(सीमा सड़क संगठन) के अधिशासी अभियंता CR मीना ने बताया कि मौके पर 57 मजदूर मौजूद हैं. तीन से चार एंबुलेंस भी भेजी गई हैं, लेकिन भारी बर्फबारी के कारण बचाव दल को वहां पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने जताया दुःख

इस हादसे पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुःख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा,  "चमोली जिले के माणा गांव के पास BRO द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य के दौरान कई श्रमिकों के हिमस्खलन में दबने का दुखद समाचार मिला. ITBP, BRO और अन्य बचाव दल द्वारा राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है. मैं भगवान बद्री विशाल से सभी श्रमिक भाइयों की सुरक्षा की प्रार्थना करता हूं." 

Tags:    

Similar News