भीषण सड़क हादसा, 36 यात्रियों की मौत, सवारियों से भरी बस खाई में गिरी...

अल्मोड़ा में भीषण सड़क हादसा हो गया। यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई। इस हादसे में 36 लोगों की मौत की खबर...

Update: 2024-11-04 08:05 GMT

Accident

अल्मोड़ा। उत्तराखंड के अल्मोड़ा में भीषण सड़क हादसा हो गया। यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई। इस हादसे में 36 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। घटना की सूचना के बाद बचाव दल मौके पर पहुंची है और रेस्क्यू चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक, बस गढ़वाल से कुमाउं जा रही थी। इसी दौरान अल्मोड़ा के थाना सल्ट मार्चुला क्षेत्र के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे के दौरान बस नदी के कुछ फीट दूर एक पेड़ में जा फंसी। घटना में कुछ लोग घायल हुये है, जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि बस में करीब 40 यात्री सवार थे। अल्मोड़ा के एसपी देवेंद्र पिंचा के मुताबिक हादसे की सूचना के बाद पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचा है। बचाव अभियान जारी है, पुलिस घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है। मृतकों में महिला, बच्चें और पुरूष शामिल है।

प्रधानमंत्री मोदी ने हादसे पर दुख जताया है। पीएम ने पोस्ट कर लिखा...उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुये सड़क हादसे में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों की शीघ्र कुशलता की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हर संभव प्रयास में जुटा है...

Tags:    

Similar News