Uttar Pradesh News: बागपत में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का किया उद्घाटन, 7.36 करोड़ की लागत से तैयार

Update: 2024-01-05 03:51 GMT

Uttar Pradesh News: बागपत,  उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गुरुवार को बागपत पहुंचकर 7.36 करोड़ की लागत से बनाए गए 14 एमएलडी एसटीपी (वॉटर ट्रीटमेंट) प्लांट का उद्घाटन कर बागपत वासियों को बड़ी सौगात दी है। बागपत के सभी नालों का पानी वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में शुद्ध होगा और इस पानी को किसानों खेती के लिए दिया जाएगा। किसानों की जरूरत के बाद इस पानी को युमना नदी में छोड़ा जाएगा।

स्वच्छता अभियान को लेकर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कराया गया है। इस प्लांट से यमुना नदी के प्रदूषण स्तर में कमी आएगी। इस परियोजना के अंतर्गत नगर पालिका परिषद बागपत की लगभग 94000 जनसंख्या लाभान्वित हो रही है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्तिमंत्री स्वतंत्र देव ने कहा कि पहले प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं थीं। पहले उत्तर प्रदेश में बेटियों को उठा लिया जाता था, लेकिन अब किसी की हिम्मत नहीं जो उन्हें छू सके।

उन्‍होंने कहा, "उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को दुरुत्त कर रहे हैं। बेटी को किसी ने छेड़ा तो योगी नहीं छोड़ेंगे, अब बेटी अयोध्या तक गहने पहनकर पैदल जा सकती हैं।"

उन्‍होंने आगे कहा, "पहले काशी में, श्रीनगर में और ताज में बम फटते थे, लेकिन जब से केंद्र में मोदी जी और यूपी में योगी जी आए हैं, जब से चारों ओर शांति है और अब रामराज स्थापित हो गया है।"

शेखावत ने कहा, "हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत को विकसित भारत बनाने का जो संकल्प लिया है, इसमें हम सबको संकल्प लेना है और देश को विकसित बनाना है।" उन्होंने कहा कि गांव, गरीब, किसान की सरकार में कोई भी वंचित नहीं रहेगा, सभी को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।

Tags:    

Similar News