UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में गर्मी का सितम शुरू, अब लोगों को झेलने होंगे लू के थपेड़े

प्रदेश में आंधी-बारिश का दौर थमते ही गर्मी और तेज धूप का सिलसिला शुरू हो चुका है। आज यानी 7 जून को पूरे प्रदेश में आसमान साफ और

Update: 2025-06-07 05:01 GMT

UP Weather Update: लखनऊ: उत्तरप्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। प्रदेश में आंधी-बारिश का दौर थमते ही गर्मी और तेज धूप का सिलसिला शुरू हो चुका है। आज यानी 7 जून को पूरे प्रदेश में आसमान साफ और मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि इसके बाद तापमान में लगातार इजाफा होने की संभावना भी है, जिससे राज्य के दक्षिणी हिस्सों में लू का असर देखने को मिल सकता है।

लू को लेकर अलर्ट जारी

उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है। इस बीच मौसम वैज्ञानिकों ने 9 और 10 जून को बुंदेलखंड, विंध्य और उससे सटे कुछ क्षेत्रों में लू चलने की चेतावनी जारी की है।

तापमान में होगी बढ़ोतरी

मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में इस समय कोई भी प्रभावी तंत्र एक्टिव नहीं है। सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी उत्तर प्रदेश पर बने द्रोण पूर्व की ओर सरक गया है। जिस कारण प्रदेश का मौसम 10 जून तक शुष्क बना रहेगा। इस कारण तापमान में 3 से 5 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही पछुआ गर्म हवाओं से लू की स्थिति और भी गंभीर हो सकती है।

11 जून के बाद बदलने लगेगा मौसम

पांच दिनों बाद यानी 11 जून को मौसम का मिजाज फिर बदलेगा और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। 11 जून के बाद से प्रदेश में बारिश का दौर फिर से शुरू हो सकता है। जिसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी और लोगों को लू से राहत मिल सकती है।

मई में जमकर बरसे बादल 

बता दें कि पिछले महीने मई में लोगों को गर्मी और तेज धूप से बड़ी राहत मिली थी, क्योकि प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में गरज-चमक और आंधी के साथ जमकर बारिश हुई। अधिकतर जिलों में बादलों की लुका छिपी होती रही। जिससे तापमान में भी काफी कमी आई थी। 

Tags:    

Similar News