UP Me Aaj Ka Mausam: उत्तर प्रदेश वासी हो जाएं सावधान! 37 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जाने अपने जिले के मौसम का हाल

Uttar Pradesh Me Aaj Ka Mausam: लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लोगों को इन दिनों बारिश के कहर का सामना करना पड़ रहा है, जिसके कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लेकिन प्रदेश वासियों को अभी बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है, क्योंकि मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश के 37 जिलों में गरज-चमक के साथ ही बारिश की संभावना जताई है। तो चलिए जानते हैं आज उत्तर प्रदेश में मौसम कैसा रहेगा?

Update: 2025-08-01 04:53 GMT

Uttar Pradesh Me Aaj Ka Mausam: लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लोगों को इन दिनों बारिश के कहर का सामना करना पड़ रहा है, जिसके कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लेकिन प्रदेश वासियों को अभी बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है, क्योंकि मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश के 37 जिलों में गरज-चमक के साथ ही बारिश की संभावना जताई है। तो चलिए जानते हैं आज उत्तर प्रदेश में मौसम कैसा रहेगा?  

उत्तर प्रदेश के इन जिलों के लिए अलर्ट 

मौसम विभाग (IMD) ने आज उत्तर प्रदेश के 37 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें से 20 जिलों में भारी बारिश की भी संभावना जताई गई है। उनमें उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, आयोध्या, रामपुर, सीतापुर, मथुरा, सोनप्रयाग, अलीगढ़, सुल्तानपुर, गाजियाबाद, मुरादाबाद और कानपुर शामिल है। वहीं रामपुरस बरेली, बहराइच, गोंडा, पीलीभीत लखीमपुर खीरी में गरज चमक के साथ ही आकाशीय बिजली भी गिरने की संभावना जताई गई है।

उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना  

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, बचे मानसून के दौरान प्रशांत महासागर की तटस्थ निनो परिस्थितियां बनी रहेगी। ऐसे में संभावना जताई गई है कि अगस्त से सितंबर ते बीच उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की, मध्यम और भारी बारिश हो सकती है। ऐसे में मौसम विभाग (IMD) ने लोगों से सावधान और सतर्क रहने के साथ ही मौसम विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपली की है।  

उत्तर प्रदेश में अब तक कीतनी बारिश

मौसम विभाग (IMD) के आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के 25 जिलों में गुरुवार को 10.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो कि सामान्य 6.7 मिलीमीटर से 66 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं उत्तर प्रदेश में 1 जून 2025 से 31 जुलाई 2025 तक 337.7 मिलीमीटर बारिश हुआ है, जो कि सामान्य 357.6 से 6 प्रतिशत कम है। 

Tags:    

Similar News