UP Me Aaj Ka Mausam: उत्तर प्रदेश के 40 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, IMD ने दी चेतावनी, जाने उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के मौसम का हाल

Uttar Pradesh Me Aaj Ka Mausam: लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लोगों को अभी बारिश से किसी भी तरह की कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है, क्योंकि मौसम विभाग (IMD) ने आज गुरुवार को उत्तर प्रदेश के 40 जिलों में भारी बारिश की चोतावनी जारी की है। तो चलिए जानते है उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में आज का मौसम कैसा रहेगा?

Update: 2025-07-31 07:19 GMT

Uttar Pradesh Me Aaj Ka Mausam: लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लोगों को अभी बारिश से किसी भी तरह की कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है, क्योंकि मौसम विभाग (IMD) ने आज गुरुवार को उत्तर प्रदेश के 40 जिलों में भारी बारिश की चोतावनी जारी की है। तो चलिए जानते है उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में आज का मौसम कैसा रहेगा?

उत्तर प्रदेश के 40 जिलों में बारिश का अलर्ट

उत्तर प्रदेश वासियों को इन दिनों भारी बारिश का सामना करना पड़ रहा है। मौसम में लगातार बदलाव जारी है। कहीं हल्की तो कहीं भारी से अति भारी बारिश का दौर जारी है, जिसके कारण नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। ऐसे में मौसम विभाग (IMD) ने आज उत्तर प्रदेश के 40 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है, उनमें उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, आयोध्या, सीतापुर, अलीगढ़, बुलंदशहर, आगरा, गाजियाबाद, मथुरा, शाहजहांपुर, झांसी, महोबा, फतेहपुर, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, संभल, बदायूं जालौन, कौशांबी, प्रतापगढ़ और एटा शामिल है।  

उत्तर प्रदेश में अब तक कितनी बारिश

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के 69 जिलों में पिछले 24 घंटे में 10.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। जो कि अनुमान 8.1 मिलीमीटर से 29 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं उत्तर प्रदेश में 1 जून 2025 से 30 जुलाई 2025 तक 327.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। जो कि अनुमान, 350 प्रतिशत मिलीमीटर से 7 प्रतिशत कम है। 

उत्तर प्रदेश के शहरों का बुरा हाल 

बुधवार को बारिश के कारण उत्तर प्रदेश के वाराणसी का सबसे बुरा हाल रहा। जहां जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। जिसके कारण लोगों का हाल बेहाल हो गया। वहीं बहराइच में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां दो बच्चियों की पानी से भरे गड्डे में डूबने से मौत हो गई। संगम नगरी प्रयागराज में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है, जिसके कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। प्रयागराज में स्थित लेटे हनुमान जी के गर्भ गृह तक पानी पहुंच गया है। 

Tags:    

Similar News