UP Weather Update: शीतलहर की चपेट में पूरा शहर, ठंड से हुआ हाल बेहाल, बढ़ाई गयी स्कूलों की छुट्टी

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में सर्दी का कहर जारी है. घना कोहरा और शीतलहर ने लोगों को परेशान कर रखा है. इस मौसम का प्रभाव लोगों के जीवन पर साफ देखा जा सकता है. लोगों का जीवन अस्त - व्यस्त हो रखा है.

Update: 2024-01-18 03:59 GMT
UP Weather Update: शीतलहर की चपेट में पूरा शहर, ठंड से हुआ हाल बेहाल, बढ़ाई गयी स्कूलों की छुट्टी
  • whatsapp icon

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में सर्दी का कहर जारी है. घना कोहरा और शीतलहर ने लोगों को परेशान कर रखा है. इस मौसम का प्रभाव लोगों के जीवन पर साफ देखा जा सकता है. लोगों का जीवन अस्त - व्यस्त हो रखा है. सड़कों पर वाहनों की रफ़्तार थम गयी है. कुछ दिनों से अधिकतम में बढ़ोत्तरी तो हुई लेकिन ठंड में कोई खास कमी महसूस नहीं हुई. बताया जा रहा है प्रदेश में आने वाले दिनों में शीतलहर जारी रहेगा।

बीते बुधवार को सुबह कोहरे और ठंड का कहर दोपहर तक छाया रहा. न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 14 डिग्री दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान गोरखपुर, अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, आगरा, मेरठ और मुरादाबाद में रहा है. मौसम विभाग अनुसार आने वाले कुछ दिनों का मौसम में ठंडक जारी रहेगी. प्रदेश के कुछ इलाकों में शीतलहर देखने को मिलेगा. वहीँ पश्चिम यूपी के कुछ स्थानों पर कोल्ड डे रहेगा. 

इधर, बरेली में डीएम के निर्देश पर बुधवार शाम स्कूलों में अवकाश बढ़ाने आदेश जारी किया। बरेली में बुधवार को घने कोहरे और शीतलहर के कारण विजिबलिटी कम रही. जिसके बाद कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूल 18 - 19 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए गये हैं.

Tags:    

Similar News