UP Shahjahanpur Murder Case : मामी-भांजे के अवैध संबंध में पति की हत्या : गला रेतने के बाद घर में ही बनाए शारीरिक संबंध

शाहजहांपुर जिले के भटपुरा गांव में एक दिल दहला देने वाला कांड हुआ। 30 साल के बलराम की लाश उसके घर में खून से सना हुआ मिला| गले में धारदार औजार से हमला किया गया था| घर पूरा तहस-नहस हालत में था. शुरुवाती जाँच में इसे किसी बाहरी दुश्मनी की करतूत समझा जा रहा था| लेकिन जैसे जाँच आगे बढ़ी तो एक खौफनाक सच सामने आया|

Update: 2026-01-31 06:12 GMT

UP Shahjahanpur Murder Case : मामी-भांजे के अवैध संबंध में पति की हत्या : गला रेतने के बाद घर में ही बनाए शारीरिक संबंध

UP Shahjahanpur Murder Case : शाहजहांपुर : शाहजहांपुर जिले के भटपुरा गांव में एक दिल दहला देने वाला कांड हुआ। 30 साल के बलराम की लाश उसके घर में खून से सना हुआ मिला| गले में धारदार औजार से हमला किया गया था| घर पूरा तहस-नहस हालत में था. शुरुवाती जाँच में इसे किसी बाहरी दुश्मनी की करतूत समझा जा रहा था| लेकिन जैसे जाँच आगे बढ़ी तो एक खौफनाक सच सामने आया| 

UP Shahjahanpur Murder Case : प्रेम-प्रसंग बना हत्या का कारण 

इस हत्याकांड में बड़ा खुला तब हुआ जब. मृतक बलराम के भाई ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई| जानकारी में भाई ने पुलिस को बताया की बलराम की पत्नी पूजा का उसके भांजे आदेश के साथ अवैध सम्बन्ध था| शायद इसी अवैध सम्बन्ध के चलते उसके भाई की हत्या की गई है| इस आरोप के बाद पुलिस ने आदेश और पूजा को दबोच लिया. जब पूछताछ की गई तो मामले का खुलासा  हुआ|   

पूजा और आदेश ने रिश्तों और विश्वास को तार-तार कर दिया, पूछताछ में पूजा और आदेश ने जो बताया उसने पुलिस के भी होश उड़ा दिया| मृतक बलराम ने खेत में घर बनाया था| इसके चलते बलराम का भांजा काम में उसकी मदद करने भटपुरा चंदू आया था। और इस बीच उसका अफेयर मामी पूजा के साथ हो गया| पूजा आदेश के साथ घर छोड़कर भी चली गई थी| और ग्राम पंचायत के जरिए वापस घर आ जाती और कहती की दोबारा गलती नही करेगी| बलराम विश्वास करके फिर उसे घर में रख लेता था| 

पत्नी पूजा ने रची पति की हत्या की साजिश 

पूजा ने अपने पति को जान से मारने की साजिश रच डाला| वह अपने पति से छुपकर एक अलग फोन रखती थी. पूजा ने आदेश के कहा तुम यहाँ गाँव आओ और बलराम को मार दो, फिर हम साथ रहेंगे| आदेश ने जब मना किया तो उसने कहा वह खुद बलराम को मार देगी और उसे को फंसा देगी. फोन में रचाई साजिश के चलते आदेश 28 जनवरी को घर से निकला. उसने गाँव के ही रामचंद्र को चलो मामा घर जाना है बोलकर गाड़ी में बिठा लिया|

धारधार हथियार से पूजा ने रेता गला 

इधर पूजा ने पहले ही बलराम के हाथ पाव बांध दिए थे| उतने में आदेश भी वहा पहुँच गया. और मामा को दबा दिया, फिर पूजा ने गले पर वार कर दिया| बलराम की हत्या के बाद. वही पर पूजा और आदेश ने शारीरिक सम्बन्ध बनाए| फिर आदेश वहा से चला गया| 

आदेश अपने साथ रामचंद्र को चलो पार्टी करेंगे बोलकर लाया था|भटपुरा चंदू आते समय आदेश ने देशी शराब खरीदे थे| दोनों ने जमकर शराब पी, और बाद में गाँव आकर बलराम की हत्या की| रामचंद्र ने पुलिस को बताया की वह बाहर ही खड़ा था. और आदेश अन्दर गया था. आदेश ने उसे नही बताया था की वह मामा को मारने जा रहा है| इधर पुलिस के हिसाब से रामचंद्र भी हत्या में शामिल था| पति की हत्या के बाद पूजा जेल में है. और उसके साथ डेढ़ साल का बेटा भी|

पूजा की उम्र 25 साल है. और आदेश 22 साल का है| पूजा पढ़ी-लिखी नही है, लेकिन चालाक है. इसीलिए 3 बार घर से भागने के बाद भी बलराम का भरोसा जीत लेती थी| आदेश से दूर होने के बाद वह पति से कहकर बलराम के इंस्टा प्रोफाइल पर दर्द भरे गाने लगवाती थी। पति की हत्या के बाद पूजा ने अपना दूसरा फोन तोड़ दिया था| पुलिस को जाँच में पता चला की पूजा आदेश को 28 जनवरी के दिन कई बार फोन किया है|

पुलिस पूछताछ में पता चला कि पूजा और आदेश एक दुसरे से प्यार करते थे, और साथ रहना चाहते थे| इसलिए रास्ते में रोड़ा बन रहे बलराम की हत्या कर दी| लेकिन गिरफ्तारी के बाद जब पूजा और आदेश को सामने बैठाकर पूछताछ की गई, तो पूजा ने आदेश पर आरोप लगाया की उसने उसे फंसाया है| उसने ही बलराम का गला रेता| इधर आदेश ने पूजा पर यही इलजाम लगाया और उसे धमकी दी इसलिए उसे आना पड़ा, बलराम का गला पूजा ने ही रेता हैं| साथ जीने मरने की कसमे खाने वाले अब एक दुसरे पर आरोप लगा रहे हैं| 

Tags:    

Similar News