UP Police Constable Re Exam 2024: बोर्ड ने जारी किया नोटिस, 29-30 जून को नहीं होगी यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल पुनर्परीक्षा

UP Police Constable Re Exam 2024:

Update: 2024-05-18 10:51 GMT

UP Police Constable RE Exam 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 री-एग्जाम की डेट का लाखों अभ्यर्थी प्रतीक्षा कर रहे हैं. इस बीच यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती पुनर्परीक्षा 2024 की तारीख का फर्जी नोटिस वायरल हो रहा है. फर्जी नोटिस में कहा गया है कि 29 और 30 जून को आयोजित होगी. 

फर्जी नोटिस वायरल 



 जानकारी के मुताबिक, फर्जी आदेश को 16 मई 2024 को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) के नाम से जारी किया गया था. इसमें कहा गया है कि आरक्षी नागरिक पुलिस की पुनर्परीक्षा का आयोजन 29 व 30 जून को किया जाएगा. यह आदेश वायरल ही गया. वायरल होने के बाद मामला बोर्ड के संज्ञान में आया. जिसके बाद बोर्ड ने शुक्रवार को सोशल मीडिया एक्स पर सूचना जारी की है.

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने किया अलर्ट 

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कहा कि सोशल मीडिया में उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के हवाले से यह सूचना प्रसारित की जा रही है कि आरक्षी भर्ती (2023) परीक्षा 29 एवं 30 जून को होगी. सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि यह सूचना गलत एवं भ्रामक है और बोर्ड द्वारा ऐसी कोई सूचना जारी नहीं की गई है.परीक्षा से संबंधित कोई भी सूचना बोर्ड की वेबसाइट और अधिकृत ट्विटर हैंडल पर ही प्रदर्शित की जाएगी. इस प्रकार की भ्रामक अफवाह फैलाने के सम्बन्ध में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है. 

पेपर लीक के चलते रद्द हुई थी परीक्षा

बता दें उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती की परीक्षा 17 और 18 फरवरी को प्रदेश के कई जिलों में आयोजित की गई थी. इसमें करीब 60,000 पदों के लिए 48 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे. लेकिन परीक्षा के दौरान पेपर लीक के खबर सामने आये थे जिसके बाद सरकार ने पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 को रद्द और पुनर्परीक्षा का फैसला लिया था. 


Tags:    

Similar News