UP News: चुनाव को लेकर प्रशासन का सख्त रुख, 75 BLO और 9 सुपरवाइजर पर FIR
UP News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों के दौरान प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए 75 बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) और सुपरवाइजर पर FIR दर्ज कराई है. इन कर्मचारियों पर चुनावी ड्यूटी में लापरवाही का आरोप है, जो चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता को खतरे में डाल सकता था.
UP News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने है, जिसे लेकर तैयारियां तेज हो गई है, इसी दौरान प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए 75 बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) और सुपरवाइजर पर FIR दर्ज कराई है. इन कर्मचारियों पर चुनावी ड्यूटी में लापरवाही का आरोप है, जो चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता को खतरे में डाल सकता था.
चुनावी ड्यूटी में लापरवाही पर कार्रवाई
चुनाव आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं और इस सिलसिले में जिले के 1540 गांवों में 1854 BLO की तैनाती की गई थी. ये सभी कर्मचारी चुनावी कार्यों में व्यस्त थे, लेकिन जांच में सामने आया कि कई BLO और सुपरवाइजर ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए. 27 BLO और 9 सुपरवाइजर ऐसे थे जिन्होंने चुनावी दस्तावेज़ समय पर जमा नहीं किए या अपने कर्तव्यों से गायब हो गए थे. इसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ FIR दर्ज करवाई है.
इन तहसील में लापरवाही
सोरांव और फूलपुर तहसील में सबसे ज्यादा लापरवाही देखने को मिली. सोरांव में 309 BLO और 56 सुपरवाइजर तैनात किए गए थे, जिनमें से 27 BLO और 9 सुपरवाइजर चुनावी दस्तावेज़ जमा नहीं कर सके. फूलपुर में भी 27 BLO के खिलाफ कार्रवाई की गई है. एसडीएम ने इन कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
प्रशासन ने इस पूरे मामले में स्पष्ट किया है कि चुनावी ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही को सहन नहीं किया जाएगा. चुनावी प्रक्रिया को सही तरीके से चलाने और जनता के विश्वास को बनाए रखने के लिए यह कदम आवश्यक था.
विपक्ष मामले को लेकर हमलावर
इस बीच, विपक्षी दलों ने वोटर लिस्ट रिवीजन (SIR) को लेकर चुनाव आयोग के कदम पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि चुनावी प्रक्रिया में गड़बड़ी हो सकती है, और कुछ वर्गों के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए गए हैं. हालांकि, चुनाव आयोग ने इन आरोपों को खारिज कर दिया और कहा है कि वोटर लिस्ट को पूरी पारदर्शिता से अपडेट किया गया है.