UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में बारिश का अलर्ट, 22 जिलों में गिर सकती है बिजली, जाने अपने शहर के मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी। लोगों को अब भीषण गर्मी और धूप से राहत मिलने लगी है, लेकिन उन्हें अब तेज आंधी और बारिश का सामना करना पड़ रहा है। इसी के साथ ही मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि अगले 2 से 3 दिन में मानसून पूरे प्रदेश को कवर कर लेगा। तो चलिए जानते हैं कि उत्तर प्रदेश में आज मौसम कैसा रहेगा।
UP Weather Update: लकनऊ: उत्तर प्रदेश में मानसून (UP Monsoon) ने चार साल बाद सही समय पर दस्तक दे दी है। दरअसल, बुधवार को दक्षिणी-पश्चिम मानसून ने ललितपुर और सोनभद्र होते हुए उत्तर प्रदेश में दस्तक दे दी। लोगों को अब भीषण गर्मी और धूप से राहत मिलने लगी है, लेकिन उन्हें अब तेज आंधी और बारिश का सामना करना पड़ रहा है। इसी के साथ ही मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि अगले 2 से 3 दिन में मानसून पूरे प्रदेश को कवर कर लेगा। तो चलिए जानते हैं कि उत्तर प्रदेश में आज मौसम कैसा रहेगा।
बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना
मौसम विभाग ने आज यानी गुरुवार को उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में बारिश और 22 जिलों में बिजली गिरने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने जिन जिलों में बारिश की संभावना जताई है उनमें वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, श्रावस्ती, भदोही, बलिया, देवरिया, चंदौली, कुशीनगर, सोनभद्र, गाजीपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर शामिल है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबित उत्तर प्रदेश में अब तक 35.4 मीमी बारिश होनी थी, लेकिन अभी तक 26 मीमी बारिश हुई है।
तापमान में उतार-चढ़ाव जारी
वहीं बुधवार को उत्तर प्रदेश के 9 शहरों में भारी बारिश देखने को मिली है। मेरठ और हाथरस में लगभग 5 घंटे भारी बारिश हुई है। जिसके कारण जलभराव देखने को मिला। नालियों का गंदा पानी बहकर सड़कों और गलियों में आ गया। बुधवार को बांदा में 40.2, बरेली में 40, कानपुर में 39.8, झांसी में 39.8 और लकनऊ में 39. डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
सभी जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग की माने तो 20 जून को प्रदेश के लगभग सभी 75 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। 21 जून को कई जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। 22 जून को पश्चिमी-पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है। इसी के साथ ही मौसम विभाग ने लोगों को सलाह भी दी है। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि खुले में न निकले, बिजली गिरने के दौरान पेड़ों और खंभों से दूरी बनाकर रखे। इसके साथ ही फसल और पशुओं को सुरक्षित जगह पर रखने की भी सलाह दी गई है।