UP Me Aaj Ka Mausam: बादलों की गड़गड़ाहट से सहमा प्रदेश: बारिश ने तोड़ा 54 साल का रिकॉर्ड, आज 16 जिलों में अलर्ट जारी

Uttar Pradesh Mausam Upsate: उत्तर प्रदेश में मानसून के एक्टिव होते ही अब भारी बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। कुछ दिन पहले जहां लोगों को भारी गर्मी और उमश का सामना करना पड़ रहा था वहीं अब उन्हें भारी बारिश और आंधी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अब सवाल ये है कि उत्तर प्रदेश में आज का मौसम कैसा रहेगा। तो बता दें कि मौसम विभाग ने प्रदेश के लगभग सभी हिस्सों में 24 से 29 जून तक बारिश की संभावना जताई है।

Update: 2025-06-24 03:37 GMT

UP Weather Update: लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मानसून (UP Monsoon) के एक्टिव होते ही अब भारी बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। कुछ दिन पहले जहां लोगों को भारी गर्मी और उमश का सामना करना पड़ रहा था वहीं अब उन्हें भारी बारिश और आंधी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अब सवाल ये है कि उत्तर प्रदेश में आज का मौसम (UP Weather Update) कैसा रहेगा। तो बता दें कि मौसम विभाग (IMD) ने प्रदेश के लगभग सभी हिस्सों में 24 से 29 जून तक बारिश की संभावना जताई है।   

16 जिलों में भारी बारिश का खतरा

मौसम विभाग (IMD) की माने तो 24 जून को उत्तर प्रदेश (UP Weather Update) के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में कई जगहों पर गरज-चमक के साथ ही बारिश की बौछारें पड़ेंगी। साथ ही कुछ जिलों में  भारी बारिश के साथ आसमानी बिजली भी गिरने की संभावना जताई गई है। खास तौर पर लखीमपुर खीरी समेत 16 जिलों में भारी बारिश का खतरा मंडरा रहा है।

दोपहर बाद बदलेगा मौसम 

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार सुबह आसमान साफ रहेगा, हालांकि दोपहर बाद मौसम बदलने लगेगा और बारिश के भी आसार है। मौमस विभाग (IMD) की माने तो आने वाले पांच दिनों में मौसम में कुछ खास बदलाव की उम्मीद नहीं है। वहीं अगर बात करें सोमवार कि तो अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस रहा और न्यूनतम तापमान 28  डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

बारिश ने तोड़ा 54 साल का रिकॉर्ड

इसी के साथ ही उत्तर प्रदेश में बारिश ने पिछले 54 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। एक जून से अब तक 66.9 मीमी औसत बारिश हो चुकी है। जोकि समान्य 53.7 मीमी से 25 फिसदी कम है। अगर आंकड़ों पर नजर डाले तो साल 1971 में इतनी बारिश हुई थी। वहीं पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश के 36 जिलों में हारिश हुई, जिसमें सबसे ज्यादा बलरामपुर में 76.6 मीमी और पूरे प्रदेश में औसतन 11.3 मीमी बारिश दर्ज की गई है, जोकि समान्य से 4.2 मीमी से 169 फिसदी कम है।

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

मौसम विभाग (IMD) ने प्रदेश के कई हिस्सों में आसमानी बिजली गिरने की चेतावनी तो जारी की है इसके साथ ही लोगों से सतर्क और सावधान (Weather Alert) रहने की अपील की है। खासकर बारिश और बिजली के दौरान लोगों को घर से बाहर निकलने से बचने और कच्चे-जर्जर मकानों से दूर रहने की सलाह दी गई है। साथ ही खुले में न निकले, बिजली गिरने के दौरान पेड़ों और खंभों से दूरी बनाकर रखे। इसके साथ ही फसल और पशुओं को सुरक्षित जगह पर रखने की भी सलाह दी गई है।  



Tags:    

Similar News