UP Me Aaj Ka Mausam: उत्तर प्रदेश में फिर बदल रहा मौसम का मिजाज! कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने लोगों को दी सलाह

UP Me Aaj Ka Mausam: लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अब बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। कई शहरों में बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर है और पानी सड़कों तक आ गया है। जिसके कारण लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने आज सोमवार को उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में भारी और 14 जिलों में हल्कि बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही लोगों को भी सावधान रहने की सलाह दी गई है। तो चलिए जानते हैं कैसा रहेगा आपके शहर के मौसम का हाल?

Update: 2025-07-28 04:17 GMT

CG Me Aaj Ka Mausam

UP Me Aaj Ka Mausam: लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अब बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। कई शहरों में बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर है और पानी सड़कों तक आ गया है। जिसके कारण लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने आज सोमवार को उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में भारी और 14 जिलों में हल्कि बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही लोगों को भी सावधान रहने की सलाह दी गई है। तो चलिए जानते हैं कैसा रहेगा आपके शहर के मौसम का हाल?

इन जिलों के लिए अलर्ट जारी 

मौसम विभाग (IMD) ने आज सोमवार को जिन 10 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, उसमें रामपुर, मथुरा, हापुड़, संभल, बागपत, मेरठ, अलीगढ़, मुरादाबाद, बुलंदशहर और अमरोहा शामिल है। इसी के साथ ही मौसम विभाग (IMD) ने आज जिन 14 जिलों के लिए हल्कि बारिश की चेतावनी जारी की है, उसमें आगरा, गाजियाबाद, बरेली, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, बिजनौर, गौतम बुद्ध नगर, बदायूं, फिरोजाबाद, एटा, हाथरस और कासगंज शामिल है। 

अब तक कहां कितनी बारिश

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के 69 जिलों में पिछले 24 घंटे में 13.3 मिलीमीटर बारिश हुई है। वहीं 1 जून 2025 से अब तक उत्तर प्रदेश में 298.9 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो कि सामान्य 313.2 मिलीमीटर से 5 प्रतिशत कम है। इसी के साथ ही उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव के साथ ही तापमान में भी उतार चढ़ाव लगातार जारी है। जिसके कारण प्रदेश का मौसम भी सुहाना हो गया है।   

लो प्रेशर के कमजोर होने के आसार

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर के कमजोर होने के आसार है। इसके बाद यह लो प्रेशर ट्रफ लाइन के उत्तर की ओर शिफ्ट होगा, जिसके कारण मंगलवार को उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं रविवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश हुई है। ललितपुर में सबसे ज्यादा 78 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इसके साथ ही बांदा में 64.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। 

नदी और नाले उफान पर

उत्तर प्रदेश में जारी बारिश के कारण नदी और नाले भी उफान पर आ गए हैं। जिसका असर ललितपुर में देखने को मिला है। जहां की सड़क बह गई और सरकारी स्कूल की छत भी ढह गई। भारी बारिश की वजह से बांध भी लबालब है, जिसके कारण माताटीला बांध के 20 गेट खोल दिए गए हैं। नून नदी पर बना अस्थाई पुल तेज बहाव में बह गया, जिसकी वजह से कई गांवों का संपर्क यहां से टूट गया है। 

Tags:    

Similar News