UP Me Aaj Ka Mausam: उत्तर प्रदेश में मौसम का यू-टर्न: बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी, इन 20 जिलों के लिए IMD ने जारी की चेतावनी

UP Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मानसून (UP Monsoon) ने एक बार फिर करवट ली है। बीते कुछ दिनों से तपन से बेहाल जनता को जहां राहत की सांस मिली है, वहीं अब मौसम ने रौद्र रूप पकड़ लिया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से अति बारिश और आकाशीय बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया है। तो चलिए जानते हैं कैसा रहेगा आपके शहर के मौसम का हाल?

Update: 2025-07-20 04:13 GMT

UP Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मानसून (UP Monsoon) ने एक बार फिर करवट ली है। बीते कुछ दिनों से तपन से बेहाल जनता को जहां राहत की सांस मिली है, वहीं अब मौसम ने रौद्र रूप पकड़ लिया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से अति बारिश और आकाशीय बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया है। तो चलिए जानते हैं कैसा रहेगा आपके शहर के मौसम का हाल?

20 से 25 जुलाई तक के लिए चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, खासकर 21 जुलाई 2025 को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश का कहर देखने को मिल सकता है, जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 20 जुलाई से 25 जुलाई 2025 तक उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी जिलों में भारी बारिश, आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है। रविवार को मौसम विभाग (IMD) ने राज्य में येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा कि यह बरसात कई जिलों में सामान्य जनजीवन को बाधित कर सकती है।

कहां-कहां बरसेंगे बादल?

वेस्ट यूपी के अलर्ट ज़िले:

  • सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और शामली में लगातार भीषण बारिश का पूर्वानुमान है।
  • मेरठ, गाजियाबाद, बागपत, हापुड़ और अमरोहा जिलों में भी बादल गरजने के साथ ही तेज़ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है।

ईस्ट यूपी के संभावित प्रभावित ज़िले

  • बलरामपुर, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, बरेली, सिद्धार्थनगर, पीलीभीत और महाराजगंज में झमाझम बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।

आने वाले दिनों का मौसम कैसा रहेगा?

  • 20 जुलाई 2025 (रविवार): येलो अलर्ट, कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की आशंका
  • 21 जुलाई 2025 (सोमवार): वेस्ट यूपी में ऑरेंज अलर्ट, अति भारी वर्षा का खतरा
  • 22 जुलाई 2025 (मंगलवार): दोनों संभागों में वज्रपात और गरज-चमक के साथ बारिश
  • 23 जुलाई 2025 (बुधवार): पूर्वी और पश्चिमी यूपी में बिजली गिरने की संभावनाएं
  • 24 जुलाई 2025 (गुरुवार): कुछ इलाकों में मध्यम बारिश
  • 25 जुलाई 2025 (शुक्रवार): फिर से गरज के साथ बौछारें पड़ने का पूर्वानुमान

सावधान रहें, सुरक्षित रहें

राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों को सतर्क रहने की सलाह दी है। नागरिकों से अपील की गई है कि 

  • खुले मैदान में न जाएं
  • पेड़ों और बिजली के खंभों के नीचे खड़े न हों
  • जर्जर और कच्चे मकानों से दूर रहें
Tags:    

Similar News