UP Me Aaj Ka Mausam: 44 जिलों में बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी, जाने अपने शहर के मौसम का हाल

UP Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: लखनऊ: उत्तर प्रदेश का मौसम (UP Ka Mausam) इन दिनों बदला हुआ है। कहीं हल्कि तो कहीं भारी बारिश का दौर जारी है। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने 44 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी है। वहीं मौसम विभाग (IMD) ने गरज-चमक के साथ ही आकाशीय बिजली भी गिरने की संभावना जताई है। इसी के साथ ही लोगों को सतर्क रहने की सलाह भी दी गई है।

Update: 2025-07-10 03:59 GMT

CG Me Aaj Ka Mausam

UP Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: लखनऊ: उत्तर प्रदेश का मौसम (UP Ka Mausam) इन दिनों बदला हुआ है। कहीं हल्कि तो कहीं भारी बारिश का दौर जारी है। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने 44 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी है। वहीं मौसम विभाग (IMD) ने गरज-चमक के साथ ही आकाशीय बिजली भी गिरने की संभावना जताई है। इसी के साथ ही लोगों को सतर्क रहने की सलाह भी दी गई है।

44 जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग (IMD) ने आज जिन 44 जिलों में बारिश का अलर्ट (Rain Alert) जारी है, उसमें चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर शामिल है। जहां भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही प्रतापगढ़, बुलंदशहर, आयोध्या और गोंडा में मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं प्रयागराज, मथुरा, रामपुर, मिर्जापुर, मेरठ, गाजियाबाद, शाहजहांपुर, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़, आगरा,मुरादाबाद और बरेली में हल्कि बारिश की संभावना है। 

24 घंटे में कहां-कितनी बारिश 

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में बुधवार को सुल्तानपुर में सबसे ज्यादा 75.1 मिमी बारिश हुई। इसके बाद आयोध्या में 56.9 मिमी और श्रावस्ती में 48.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग (IMD) की माने तो पिछले 24 घंटे में  उत्तर प्रदेश के 57 जिलों में औसतन 9.5 मिमी बारिश हुई है। एक जून से 9 जुलाई तक उत्तर प्रदेश में 160.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि 164.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गईय़यह अनुमान से 2 प्रतिशत ज्यादा है।

अगले कुछ दिन ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग (IMD) ने 13 जुलाई 2025 तक मौसम के इसी तकह से बने रहने की संभावना जताई है। 11 जुलाई 2025 को उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में हल्कि से भारी बारिश होगी। इसके अलावा गरज चमक के साथ ही आकाशीय बिजली और तेज हवाएं चलने की भी गिरने की संभावना है। 12 जुलाई 2025 को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में बादल छाए रहेंगे, इस दौरान कुछ जगहों पर बारिश भी हो सकती है। वहीं 13 जुलाई 2025 को पश्चिमी उत्तर प्रदेश भारी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्कि बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती है।

कहां कम और कहां ज्यादा बारिश

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में 1 जून से अब तक सबसे ज्यादा बारिश हुई है, उसमे एटा, महोबा, आगरा , फिरोजाबाद, हमारपुर, हाथरस, संभल अलीगढ़, सहारनपुर और ललितपुर शामिल है। वहीं उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में 1 जून से अब तक सबसे ज्यादा बारिश हुई है, उसमे देवरिया, अंबेडकरनगर, जौनपुर, बलिया, बागपत, आजमगढ़, सुल्तानपुर, मऊ और शामली शामिल है।

Tags:    

Similar News