UP Me Aaj Ka Mausam: 30 जिलों में अति भारी बारिश की संभावना, IMD ने जारी की चेतावनी, जाने अपने शहर के मौसम का हाल
UP Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मौसम (UP Ka Mausam) का मिजाज इन दिनों बदला हुआ है। कहीं हल्कि तो कहीं भारी बारिश का सिलसिला जारी है। ऐसे में अब सवाल ये उठता है कि उत्तर प्रदेश में आज का मौसम कैसा रहेगा (UP Me Aaj Ka Mausam), तो बता दें कि मौसम विभाग (IMD) ने आज गुरुवार को 10 जिलों में हल्कि और 30 जिलों में अति भारी बारिश की संभावना जताई है।
UP Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मौसम (UP Ka Mausam) का मिजाज इन दिनों बदला हुआ है। कहीं हल्कि तो कहीं भारी बारिश का सिलसिला जारी है। ऐसे में अब सवाल ये उठता है कि उत्तर प्रदेश में आज का मौसम कैसा रहेगा (UP Me Aaj Ka Mausam), तो बता दें कि मौसम विभाग (IMD) ने आज गुरुवार को 10 जिलों में भारी और 30 जिलों में अति भारी बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने की संभावना है। मौसम विभाग (IMD) की माने तो 8 जुलाई तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा।
बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना
मौसम विभाग (IMD) ने आज यानी की गुरुवार को उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। उनमें प्रयागराज, वाराणसी, चित्रकुट, मथुरा, मेरठ, झांसी और महोबा में बारिश की संभावना जताई गई है। इसी के साथ ही मौसम विभाग (IMD) की ओर से कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली भी गिरने की संभावना जताई गई है। वहीं सेनभद्र में आज अति भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किय गया है। जिसको देखते हुए लोगों को बेहद जरुरी हो तभी घर से निकलने की सलाह दी गई है।
तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं
मौसम विभाग (IMD) की माने तो आने वाले पांच दिनों में उत्तर प्रदेश के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव की उम्मीद नहीं है। 8 जुलाई तक मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहेगा। बारिश के कारण प्रदेश का मौसम सुहाना हो गया है। तापमान में भी अच्छी खासी गिरावट दर्ज की गई है। लोगों को एक ओर जहां भीषण गर्मी और तेज धूप से रातह तो मिली है, लेकिन अब उन्हें भारी बारिश का सामना करना पड़ रहा है। आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं।
बुधवार को हुई जोरदार बारिश
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, आज पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर झमाझम बारिश हो सकती है। साथ ही कई जगहों पर आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में 4 से 6 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है। ऐसे में मौसम विभाग (IMD) ने लोगों को सतर्क और सावधान रहने की सलाह दी है। बात करें अगर बुधवार की तो उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहा। खासकर झांसी और प्रयागराज में जोरदार बारिश दर्ज की गई है।
सावधान और सतर्क रहने की सलाह
पूरे उत्तर प्रदेश में मानसून एक्टिव हो गया है। मौसम विभाग (IMD) ने भारी बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है। साथ ही लोगों को सावधान और सतर्क रहने की भी सलाह दी गई है। अगर बेहद जरुरी काम हो तभी घर से निकलें, पेड़ों- खंबों और जर्जर भवनों से दूर रहे। भारी बारिश के कारण कई जिलों में नदी -नाले भरकर छलक रहे हैं। कहीं जाम तो कहीं जलभराव की स्थिति भी निर्मित हो गई है।