UP Me Aaj Ka Mausam: अति भारी बारिश का अलर्ट: IMD ने जारी की चेतावनी, जाने आपके शहर के मौसम का हाल

UP Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: लखनऊ: उत्तर प्रदेश का मौसम (UP Ka Mausam) इन दिनों बदला हुआ है। कहीं हल्कि तो कहीं भारी बारिश जारी है। इसी कड़ी में मौसम विभाग (IMD) ने अगले 24 से 48 घंटों के दौरान भारी से अति भारी बारिश की संभावना (Rain Alert) जताई है। आज यानी 2 जुलाई को उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। साथ ही कहीं-कहीं आकाशीय बिजली भी गिरकने की संभावना है। तो चलिए जानते है कि आज उत्तर प्रदेश का मौसम कैसा रहेगा।

Update: 2025-07-02 03:42 GMT

UP Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: लखनऊ: उत्तर प्रदेश का मौसम (UP Ka Mausam) इन दिनों बदला हुआ है। कहीं हल्कि तो कहीं भारी बारिश जारी है। इसी कड़ी में मौसम विभाग (IMD) ने अगले 24 से 48 घंटों के दौरान भारी से अति भारी बारिश की संभावना (Rain Alert) जताई है। आज यानी 2 जुलाई को उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। साथ ही कहीं-कहीं आकाशीय बिजली भी गिरकने की संभावना है। तो चलिए जानते है कि आज उत्तर प्रदेश का मौसम कैसा रहेगा। 

 7 जुलाई तक ऐसा ही रहेगा मौसम 

मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार को चित्रकूट, रामपुर, प्रयागराज, झांसी, मिर्जापुर, सेनभद्र और ललितपुर में भारी से अति बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, पूरे उत्तर प्रदेश में 29 जून से मानसून एक्टिव हो चुका है। मानसून के असर से 48 से 60 घंटों के दौरान प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है। 7 जुलाई तक प्रदेश का मौसम ऐसा ही बना रहेगा। 

मानसून द्रोणिका का असर 

मौसम विभाग (IMD) की माने तो मानसून द्रोणिका समुद्र तल पर कानपुर वाराणसी और दीघा होते हुए पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही है। वहीं निम्नदाब अगले 24 घंटों में पश्चिम उत्तर देशा में बढ़ेगा, जिसके कारण उत्तरी यूपी में बारिश की तीव्रता कम होगी, लेकिन दक्षिणी यूपी में बारिश की सक्रियता और बढ़ेगी। ऐसे में मौसम विभाग (IMD) ने अगले 24 से 48 घंटों के दौरान दक्षिणी उत्तरी यूपी में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं एक दो जगहों पर अति भारी बारिश की भी संभावना जताई गई है। 

 तापमान में आई गिरावट

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, बिते मंगलवार के उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और मेरठ में अच्छी बारिश दर्ज की गई है। 5 जुलाई तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में रुक-रुक बारिश का दौर जारी रहेगा। ऐसे में कहीं जल भराव तो कीं ट्रैफिक जाम जैसे समस्या हो सकती है। बारिश के कारण उत्तर प्रदेश के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। 

नागरिकों और स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह

मौसम विभाग (IMD) ने बारिश का अलर्ट तो जारी किया ही है साथ ही नागरिकों और स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी है। मौसम विभाग (IMD) की माने तो भारी बारिश के कारण स्थानीय और नीचले इलाकों में जल भराव और सड़कों पर फिसलन जैसी समस्या हो सकती है। ऐसे सावधान रहने की सलाह दी गई है। वहीं मौसम विभाग (IMD) ने बारिश और आकाशीय बिजली गिरने के दौरान पेड़ो, खंबों, कच्चे मकानो से दूर रहने की चेतावनी दी है। बहुत जरुरी हो तो ही घर से बाहर निकले।

Tags:    

Similar News