UP Me Aaj Ka Mausam: 14 जिलों में बारिश, 55 जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी, जानिए आपके शहर का हाल

UP Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जब से मानसून की दस्तक हुई है तभी से ही बादल जमकर बरस रहे हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने आज 14 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही 55 जिलों में आसमानी बिजली भी गिरने की संभावना जताई है। वहीं 28 से 30 जून के बीच पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश के आसार है। तो चलिए आज और अगले चार दिन उत्तर प्रदेश का मौसम कैसा रहेगा (UP Me Mausam Kaisa Rahega)?

Update: 2025-06-28 03:33 GMT

UP Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जब से मानसून की दस्तक हुई है तभी से ही बादल जमकर बरस रहे हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने आज 14 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही 55 जिलों में आसमानी बिजली भी गिरने की संभावना जताई है। वहीं 28 से 30 जून के बीच पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश के आसार है। तो चलिए आज और अगले चार दिन उत्तर प्रदेश का मौसम कैसा रहेगा (UP Me Mausam Kaisa Rahega)?

14 जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग (IMD) ने 14 जिलों में बारिश का अलर्ट (Rain Alert) जारी किया है। उनमें मुजफ्फरनगर, झांसी, मेरठ, सहारनपुर, बागपत, ललितपुर, शामली, बिजनौर, जालौन, महोबा, अमरोहा और मुरादाबाद शामिल है। इन जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताई है। 

55 जिलों में बिजली गिरने की संभावना

वहीं मौमस विभाग (IMD) ने 55 जिलों में आसमानी बिजली गिरने की संभावना जताई है। उनमें मुजफ्फरनगर, शामली, मेकठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, सहारनपुर, बागपत, प्रयागराज, चित्रकुट, मिर्जापुर, रायबरेली, गाजियाबाद, अलीगढ़, इटावा, झांसी और ललितपुर शामिल है। 

15 शहरों में औसतन 0.8 मिमी बारिश

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश के 15 शहरों में औसतन 0.8 मिमी बारिश (UP Barish) हुई है। वहीं एक जून से अब तक उत्तर प्रदेश में 76.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जोकि सामान्य से 74.1 मिमी से 3 प्रतिशत ज्यादा है। बीते शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में भारी बारिश हुई है, यहां 2 घंटे की बारिश में सड़के तालाब जैसी लबालब हो गई। वहीं जालौन में भी भारी बारिश के साथ आसमानी बिजली का कहर देखने को मिला है, जहां आसमानी बिजली गिरने से एकर किसान की मौत हो गई।

अगले चार दिन ऐसा रहेगा मौसम  

फिलहाल मौसम विभाग (IMD) ने 28 से 30 जून के बीच पूरे उत्तर प्रदेश में अच्छी बारिश (Rain Alert) की संभावना जताई है। अगर आने वाले चार दिन की बात करें तो मौसम विभाग (IMD) ने 28 जून को बारिश के साथ ही 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई है। 29 जून को भी भारी बारिश के साथ तेज हवा चलने की संभावना है। मौसम विभाग (IMD) ने 30 जून को पूर्वी उत्तरी क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 1 जुलाई को भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है। 

लोगों को सतर्क और सावधान रहने की सलाह

मौसम विभाग (IMD) ने 14 जिलों में बारिश और 55 जिलों में आसमानी बिजली गिरने की संभावना तो जताई ही है। साथ ही लोगों को इस दौरान सतर्क और सावधान रहने की भी सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने लोगों को बारिश या आसमानी बिजली गिरने के दौरान घरों से न निकलने और खंबो-पेड़ों से दूर रहने की अपील की है। , 

Tags:    

Similar News