UP Cyber Crime News : योनो एप अपडेट करना पड़ेगा कहा और सीआरपीएफ जवान से ठग लिये 5.72 लाख रुपये

UP Crime News : श्री काशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ जवान साइबर ठगों ने 5.72 लाख रुपये एसबीआई योनो एप के बहाने ठग लिए.

Update: 2025-08-24 12:02 GMT

UP Cyber Crime News : उत्तर प्रदेश में योनो ऐप अपडेट करने के लिए नाम पर लाखों रुपये की ठगी की खबर सामने आई है। कोई आम आदमी नहीं अपितु श्री काशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ जवान इस ठगी का शिकार हुआ है.

श्री काशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ जवान अनिल सोरेन के साइबर ठगों ने 5.72 लाख रुपये एसबीआई योनो एप के बहाने ठग लिए। पीड़ित जवान ने साइबर क्राइम थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। 

झारखंड के निवासी अनिल ने बताया कि 16 अगस्त को फोन आया और बताया कि आपके पास योनो एप का पुराना वर्जन है। व्हाट्सएप पर नया वर्जन भेजा। 

17 अगस्त को व्हाट्सएप से फोन आया और कहा कि आपका योनो चालू हो गया है। इसके बाद खाते से पांच बार में 5,72,500 रुपये निकाल लिए। साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने बताया कि जांच की जा रही है।


Tags:    

Similar News