UP Crime News: अपनी ही बहन से सेक्स करना चाहता था भाई, मना करने पर उतारा मौत के घाट, फावड़े से मारकर कमरे में दफनाई लाश

UP Crime News: बागपत जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने (Baghpat Crime News) आया है. एक भाई अपनी चचेरी बहन के साथ एकतरफा प्यार करता था और उससे शारीरिक संबंध बनाना चाहता था

Update: 2025-08-28 10:50 GMT

 Baghpat Crime News

UP Crime News: बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने (Baghpat Crime News) आया है. एक भाई अपनी चचेरी बहन के साथ एकतरफा प्यार करता था और उससे शारीरिक संबंध बनाना चाहता था. जिसका विरोध करने पर उसने अपनी बहन की गैस सिलिंडर मारकर हत्या कर दी और फिर कमरे में गड्ढा खोदकर चारपाई के नीचे शव दबा दिया. 

मामला बागपत जिले के छपरौली इलाके के गांव का है. मृतक किशोरी अपनी माँ और तीन भाई के साथ रहती थी. उसकी माँ मजदूरी करती थी. किशोरी पर उसके चचेरे भाई 17 वर्षीय किशोर की नजर थी. उसका चचेरा भाई उससे प्यार करने लगा था इतना ही नहीं उससे शारीरिक संबंध बनाना चाहता था. कई बार किशोर को इस बारे में समझाया गया था. 

बुधवार दोपहर को किशोरी घर पर अकेली थी. उसकी माँ काम पर गयी हुई थी. भाई स्कूल गए हुए थे. किशोरी को घर में अकेली देखकर वह वहां आ गया. उससे शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करने लगा. किशोरी ने इसका विरोध किया और सबको बताने की धमकी देने लगी. जिससे किशोर को गुस्सा आ गया. गुस्से में उसने गैस सिलिंडर सिर में मारा और फिर फावड़े से वार करके किशोरी की हत्या कर दी. 

उसके बाद शव को कमरे गड्ढा खोदकर दबाने लगा. तभी उसकी माँ की आवाज आने पर भाग गया. जब किशोरी की माँ कमरे में आयी तो उसने उसकी लाश देखी. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने किशोर को भी गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. 

Tags:    

Similar News