Hardoi News: घर से खेलने निकले तीन भाई नहीं लौटे वापस, इस हालत में मिली तीनों की लाश, जानिए आखिर कैसे हुई मौत
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के गौराडांडा गांव में उस वक्त मातम पसर गया, जब खेलते-खेलते तीन भाईयों की खनन माफिया के पानी से भरे गड्ढे में डूबकर मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के आदेश दिए है। इसके साथ ही पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया है।
Hardoi News: हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के गौराडांडा गांव में उस वक्त मातम पसर गया, जब खेलते-खेलते तीन भाईयों की खनन माफिया के पानी से भरे गड्ढे में डूबकर मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के आदेश दिए है। इसके साथ ही पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया है। यह हादसा एक बार फिर से अवैध खनन पर प्रशासन की लापरवाही की पोल खोलता है। गांव के लोग लगातार इस तरह के गड्ढों के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब तीन मासूमों की मौत ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है।
पानी में डूबे मिले तीनों बच्चों के शव
यह दिल दहला देने वाली घटना टड़ियावां थाना क्षेत्र के गौराडांडा गांव की है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार की शाम तीनों बच्चे कार्तिक, अवनीश और दुर्गेश घर से खेलने के लिए निकले थे। जब काफी समय बाद भी तीनों वापस घर नहीं लौटे तो परिजनों के साथ ही गांव वालों ने उनकी तलाश शुरु की। घंटों खोजबीन के बाद ग्रामीणों को बच्चों की चप्पल खेतों में बने गहरे गड्ढे के पास दिखाए दिए। आशंका के बाद ग्रामीणों ने जब उस गड्ढे में उतरकर देखा तो तीनों बच्चों के शव पानी में डूबे हुए थे। ग्रामीणों ने तत्काल बच्चों को बाहर निकाला और इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीणों का आरोप
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह गड्ढा गांव के ही खुनखुन सिंह नामक व्यक्ति के खेत में बना हुआ था, जिनके भाई पूर्व ब्लॉक प्रमुख हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि खनन माफियाओं द्वारा अवैध रूप से मिट्टी की खुदाई कर कई बड़े-बड़े गड्ढे बनाए गए हैं। इन गड्ढों को बिना किसी सुरक्षा या चेतावनी के ऐसे ही खुला छोड़ दिया गया, जिसमें बारिश का पानी भर गया और यही बच्चों के लिए मौत का जाल बन गया।
हर संभव सहायता का आश्वासन
हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजन शोक में डूबे हैं और ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। लोगों ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मांग की है कि खनन माफियाओं पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए और खेतों में बने ऐसे खतरनाक गड्ढों को तत्काल पाटा जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। खनन की वैधता और संबंधित व्यक्तियों की भूमिका की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी और एसपी ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है।